PM मोदी और देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भदोही/लखनऊ, अमृत विचार। भदोही जिले की सुरयावा पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर ‘असंसदीय’ भाषा के साथ कई हिन्दू देवताओं का कार्टून बनाकर फेसबुक पर कथित अपमानजनक टिप्‍पणी करने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

सुरयावा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम नगीना यादव ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के ज़रिये शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि सोनू कुमार के फेसबुक पर 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र बातें लिख कर पोस्ट किया गया। इसके साथ हनुमान जी का एक कार्टून बनाकर लंका जलाने और भगवान विष्णु का कार्टून के साथ तीर-कमान लिए हुए तीन पोस्ट किया गया था। एसएचओ ने बताया कि जांच में उक्त फेसबुक खाता सुरयावा थाना के पाली गांव निवासी सोनू कुमार का पाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया गया है। यादव ने कहा कि सोनू कुमार को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें -Ayodhya news : तेज धमाके से उड़ा दो मंजिला मकान, एक की मौत-कई घायल, रेस्क्यू में जुटे जवान

संबंधित समाचार