पीलीभीत: लापता किशोर का खेत में मिला शव, कुछ दूर पड़ी थी बेल्ट और चप्पलें...पुलिस छानबीन में जुटी

पीलीभीत: लापता किशोर का खेत में मिला शव, कुछ दूर पड़ी थी बेल्ट और चप्पलें...पुलिस छानबीन में जुटी

पीलीभीत/बिठौराकलां, अमृत विचार। लापता किशोर का गांव से 500 मीटर दूर गेहूं के खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज पड़ताल में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिठौराकलां निवासी नन्हेलाल खेती करते हैं। उनका सोलह वर्षीय पुत्र कपिल तीन दिन पहले अचानक लापता हो गया। उसके परिजन तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह गांव से पांच सौ मीटर गेहूं के खेत में लापता किशोर का शव मिला। कुछ दूरी पर उसकी बेल्ट और चप्पलें पड़ी हुई थी। शव नीला पड़ने के साथ ही फूल चुका था, जिससे दो से तीन दिन पुराना होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए। सूचना मिलने पर एसओ गजरौला रूपा बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जानकारी की। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शव लेकर कोतवाली पहुंचा परिवार, बोला- पुलिस ने पीटा तो कर लिया आत्मदाह...अब करिए कार्रवाई

ताजा समाचार

सरकार की गलत नीतियों से देश का हर नागरिक त्रस्त :अरविन्द सिंह गोप
PM Modi In Etawah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. राम शंकर कठेरिया के समर्थन में कर रहे जनसभा...मंच पर CM Yogi भी मौजूद
संजय राउत का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे...लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे
गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने एक को भी टिकट नहीं दिया
UPSSSC Recruitment 2024: बंपर वैकेंसी के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी