अब X पर होगी जेब ढीली, Like करने के लिए भी लगेगा शुल्क, नए यूजर्स के लिए हुए ये बदलाव 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ अब नए उपयोगकर्ताओं से कुछ भी साझा करने, किसी पोस्ट को ‘लाइक’ करने, बुकमार्क और किसी पोस्ट पर जवाब देने का विकल्प इस्तेमाल करने के लिए मामूली शुल्क लेगा। कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता अब भी मंच का नि:शुल्क इस्तेमाल और उस पर किसी अन्य खाते को ‘फॉलो’ कर सकते हैं। 

मंच की वेबसाइट पर सोमवार को ‘अपग्रेड’ के बाद जानकारी दी गई कि नए खातों को पोस्ट करने, लाइक करने, बुकमार्क करने और उत्तर देने से पहले मामूली सा वार्षिक शुल्क देना होगा। कंपनी ने कहा, ‘‘इसका मकसद अवांछित ईमेल (स्पैम) कम करना और सभी को बेहतर अनुभव देना है।’’ हालांकि, नए मानदंड चुनिंदा स्थानों पर लागू किए जाएंगे या दुनियाभर में अभी यह स्पष्ट नहीं है। 

‘एक्स’ के मालिक एवं उद्योगपति एलन मस्क ने मंच पर लिखा, ‘‘ दुर्भाग्य से नए उपयोगकर्ता को कुछ भी लिखने के लिए मामूली सा शुल्क देना होगा, यह फर्जी खातों को रोकने का एकमात्र तरीका है...’’ मंच के इस कदम को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ ने इंटरनेट तथा एआई के दुरुपयोग को कम करने के इस कदम को स्वीकार किया है, जबकि अन्य ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया। 

यह भी पढ़ें- X को लेकर एलन मस्क का बड़ा कदम, भारत में 2.13 लाख अकाउंट्स किए बंद