Bareilly News: जज की कार रोकने के मामले में एसपी क्राइम को ड्यूटी से हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट के पास नामांकन के दौरान जज की कार को रोकने के मामले में एसपी क्राइम मुकेश कुमार को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है। चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति के बाद मंगलवार को ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बर्ताव में बदलाव दिखा। पुलिस चेकिंग के दौरान लोगों से नरमी से पेश आई।

नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में एसपी समेत ढाई सौ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को दोपहर में सिविल जज जज जूनियर डिवीजन आकाश गुप्ता की कार को पुलिस कर्मियों ने रोक दिया था। जज की शिकायत पर एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के लिए चुनाव आयोग को संस्तुति भेजी थी। 

सोमवार को सख्ती की वजह से जहां भाजपा उम्मीदवार के साथ नामांकन में पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बल्लियों के नीचे से कलेक्ट्रेट परिसर के लिए निकलना पड़ा था। वहीं मंगलवार को पुलिस ने नामांकन करने पहुंच रहे उम्मीदवारों के लिए बैरियर हटा कर अंदर जाने की अनुमति दी। इतना ही नहीं कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास की दुकानें भी खुली रहीं।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने नगर निगम से लिया नो ड्यूज सर्टिफिकेट

 

 

संबंधित समाचार