Fatehpur News: प्राइवेट अस्पताल मे जच्चा की मौत, बच्चा गायब करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

घटना के बाद अस्पताल बंद कर भागे संचालक

फतेहपुर, अमृत विचार। शहर के नउवाबाग हाईवे पर संचालित एक नर्सिंग होम में जच्चा की मौत हो गई। चर्चा है कि बच्चा भी मृत पैदा हुआ। परिजन संचालक पर बच्चे को गायब किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। हथगाम थाना क्षेत्र के पट्टीशाह निवासी पितांबर की पत्नी उर्मिला (26) को 16 अप्रैल को प्रसव पीड़ा हुई।

पति ने बताया कि शहर के नउवाबाग स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में पत्नी को भर्ती कराया। नर्सिंग होम संचालक ने आपरेशन की बात कही थी। ऑपरेशन के पहले उससे रुपये जमा कराए। 16 अप्रैल को आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ।

पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी। उसकी हालत गुरुवार शाम से बिगड़ती चली गई। संचालक ने पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वह पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नर्सिंग होम में बच्चे को लेने पहुंचा।

संचालक ने बच्चे को गायब कर दिया और नर्सिंग होम बंद कर भाग निकला है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस बच्चे की मौत होने की आशंका जता रही है। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बच्चे की जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़े- Auraiya Crime: पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर मामले का 25 हजार इनामिया वांछित बदमाश गिरफ्तार

संबंधित समाचार