लखनऊ: मेट्रोमोनियल साइट पर रेलवेकर्मी बता युवती को ठगा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। मड़ियांव कोतवाली में एक युवती ने जालसाज के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। युवती का कहना है कि मेट्रोमोनियल साइट पर जालसाज से उसकी दोस्ती हुई। फिर शादी का झांसा देकर जालसाज ने उससे रुपये ठग लिए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्र के मुताबिक, नौबस्ता पुलिया निवासी युवती (22) ने नाजिम नाम के शख्स पर एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि उसने मेट्रोमोनियल साइट एक आईडी बनाई थी। उसके बाद नाजिम उसे उसकी बातचीत होने लगी। युवती ने बताया कि बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मुरादाबाद का रहने वाला है। वर्तमान में वह लखनऊ के रेलवे विभाग में कार्यरत है। आरोप है कि शादी का प्रस्ताव रखने के बाद आरोपी ने पिता की तबीयत खराब होने का झांसा देकर उससे 47,000 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगे जाने के बाद पीड़िता ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट की मदद से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:लखनऊ: पड़ोसी पर लगाया गाड़ियों में आग लगाने का आरोप 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज