लखनऊ: 10वीं में आस्था व आदर्श, 12वीं में रक्षित सिटी टॉपर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणााम जारी हो गया है। इस बार राजधानी में हाईस्कूल की आस्था मौर्या और आदर्श वर्मा ने 96.67 अकों के साथ सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया है।

जबकिआदर्श तिवारी 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अस्था एसएस भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज आलमबाग की छात्रा हैं। वहीं आदर्श वर्मा श्री दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज अचलीखेड़ा मोहनलालगंज के छात्र हैं।

इसी तरह से इंटरमीडिएट में रक्षित तिवारी 96.80 फीसदी अंकों के साथ सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह विसडम वे इंटर कॉलेज के छात्र हैं। कौशल ने 96.60 अकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वह एसकेडी एकेडमी राजाजीपुरम के छात्र हैं। इसी तरह से स्वेता प्रजापति 96.60 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं वह लखनऊ पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।

राजधानी में 10वीं के ये टॉप 10 टॉपर
- आस्था मौर्या 96.67 प्रतिशत

- आदर्श वर्मा 96.67 प्रतिशत
- आदर्श तिवारी 96.33 प्रतिशत

-शिवम गोस्वामी 96.33 प्रतिशत
- आरव गौतम 96.33 प्रतिशत

- मानस कुमार 96.17 प्रतितश
-शिवांस पाण्डेय 96.17 प्रतिशत

-शिवम रावत 96.17 प्रतिशत
-सलोनी यादव 96.17 प्रतिशत

-आचल गुप्ता 96 प्रतिशत

इंटरमीडिएट में 12वीं के ये हैं टॉप 10 टॉपर
-रक्षित तिवारी 96.80 प्रतिशत

- कौशल 96.60 प्रतिशत
-श्वेता प्रजापति 96.60 प्रतिशत

-कृषिका गुप्ता 96.40 प्रतिशत
-अपराजिता 96.20 प्रतिशत

-रूबी निषाद 96 प्रतिशत
-मोम्मद याशिर 96 प्रतिशत

-आर्यन सिंह 96 प्रतिशत
- अंशू कश्यप 96 प्रतिशत

-दिव्यांशू मिश्रा 95.80 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: हरदोई: हाई-वे पर हुए हादसे में बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार