'पूरे पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल, गुंडों का है बोलबाला', राजनाथ ने ममता पर बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जलांगी (पश्चिम बंगाल)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता फैली हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखालि जैसी घटनाएं हो रही हैं। राजनाथ ने यहां मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गौरी शंकर घोष के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता फैली हुई है।’’ 

उन्होंने कहा कि संदेशखालि में महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों को लेकर दुनिया भर के लोग शर्मिंदा हैं। तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं पर राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के साथ-साथ आदिवासियों सहित ग्रामीणों की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘यहां राज्य में गुंडों का बोलबाला है और लोग डरे हुए हैं।’’ 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: लाल किले के पास कैब चालक की हत्या, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार  

संबंधित समाचार