पीलीभीत: तरबूज लाने गया युवक लापता, देवहा नदी किनारे खड़ी मिली बाइक...परिजन परेशान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। घर से तरबूज लेने जाने की बात कहकर निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। दूसरे दिन उसकी बाइक देवहा नदी किनारे पेड़ के नीचे खड़ी मिली। परिवार से सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।   

कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर चार के निवासी फरमान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बड़ा भाई सलमान उर्फ शोएब (27) सोमवार दोपहर करीब दो बजे घर से तरबूज लाने के लिए जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मगर कुछ पता नहीं चल सका।

मंगलवार सुबह परिवार वाले तलाशते हुए नवाबगंज मार्ग पर देवहा नदी पुल की तरफ पहुंचे। वहां पुल के नीचे उतरने वाले रास्ते पर पेड़ के नीचे भाई की बाइक खड़ी मिली। मगर आसपास कहीं भी भाई सलमान का पता नहीं लग सका। उसका फोन भी घर पर ही रखा हुआ है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। इंस्पेक्टर बरखेड़ा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जिस मोबाइल की खातिर किशोर को मार डाला, वह घर पर ही मिला...आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार