कानपुर की कई थानों की पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही गैंगस्टर शाहिद पिच्चा को...25 हजार का इनाम घोषित, 41 मुकदमों का है आरोपी

कानपुर में गैंगस्टर शाहिद पिच्चा पर 25 हजार का इनाम घोषित

कानपुर की कई थानों की पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही गैंगस्टर शाहिद पिच्चा को...25 हजार का इनाम घोषित, 41 मुकदमों का है आरोपी

कानपुर, अमृत विचार। फरार गैंगस्टर शाहिद पिच्चा पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें शाहिद और उसके साथियों की तलाश कर रही हैं। चमनगंज के सईदाबाद निवासी शाहिद पिच्चा और उसके साथी अन्नू पिस्टल और लारेब के खिलाफ रेलबाजार पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। 16 अप्रैल को गैंगस्टर मामले में वांछित शाहिद एक शादी में शामिल होने के लिए चमनगंज गया था।

उसे दबोचने के लिए क्राइम ब्रांच टीम ने जाल बिछाया था, लेकिन सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर चमनगंज थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच टीम के बीच विवाद हो गया। इसी बीच शाहिद भाग गया था। शाहिद पिच्चा पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट, चोरी आदि करीब 41 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह बिल्डर और नेतागीरी की आड़ लेकर पुलिस से बचना चाह रहा था। हाल ही में रेलबाजार पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया था तब से वो फरार है।

चार बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई 

फीलखाना इंस्पेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नौशाद अली उर्फ गुड्डू लंगड़ा निवासी मछरिया, शरीफ निवासी बेगमपुरवा, रहीम निवासी इंद्रानगर शुक्लागंज, सलीम निवासी गोताखोर कालोनी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गैंग लीडर नौशाद है। इन शातिरों का मुख्य पेशा चोरी का है। पुलिस कमिश्नर से मिली संस्तुति के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur में असुरक्षित बेटियां, मेरी बात मानों...वर्ना रेप करके तेजाब से नहला देंगे...बाथरूम में भतीजी को दबोचकर कपड़े फाड़े

 

ताजा समाचार

देहरादून: उत्तराखंड में यात्राओं के संचालन के लिए प्राधिकरण बनाने पर करें विचार: सीएम 
अमेठी में 17 लाख 93 हजार मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान कल
Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा