Unnao News: वाटर कूलर खराब, पालिका कर्मियों को नहीं मिल रहा ठंडा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चुनावी व्यस्तताओं से निवृत्त स्टाफ एक-दो दिन में कराएगा मरम्मत

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में जहां एक ओर जहां तापमान 43 डिग्री पहुंच रहा है। वहीं नगर पालिका परिषद में पालिका कर्मियों व आने-जाने वाले लोगों के लिये लगा वाटर कूलर शोपीस बनकर रह गया है। जिस कारण स्टाफ सहित पालिका पहुंचने वालों को इस भीषण गर्मी में पीने को ठंडा पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है। पालिका पहुंचने वाले लोगों ने कई बार वाटर कूलर ठीक कराने की मांग की है।

बता दें नगर पालिका उन्नाव में स्टाफ सहित आने जाने वालों की सुविधा के लिये वर्षों पहले वाटर कूलर लगाया गया था। पिछले वर्ष वाटर कूलर देख-रेख के अभाव में खराब हो गया था। पिछली पूरी गर्मी अधिकारियों ने इसकी मरम्मत नहीं करायी। अब दिन बीतने के साथ लगातार गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन वाटर कूलर ठीक कराने करने के लिए पालिका जिम्मेदारों कि इस पर नजर नहीं पड़ रही है।

जिस कारण पालिका कर्मचारियों सहित विभिन्न कार्यों से पालिका पहुंचने वाले ठेकेदारों व अन्य लोगों को पीने का ठंडा पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा  है। आपको बताते चलें कि पालिका में सफाई श्रमिक सहित तकरीबन एक हजार कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें इस भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

पालिका पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जब पालिका में ही पीने के लिये पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है तो नगर में क्या हाल होगा। पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रवीन मिश्र भानू ने बताया कि स्टाफ को 15 दिन पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। निर्वाचन संबंधी व्यस्तताओं के चलते विलंब हुआ है। अगले दो-तीन दिन में सभी को पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध हो जायेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: हाईवे पर मिला युवक का लहूलुहान शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले- घर का चिराग न जलने की दी थी धमकी

संबंधित समाचार