Kanpur: हाईवे पर मिला युवक का लहूलुहान शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले- घर का चिराग न जलने की दी थी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में डयूटी पर दोस्त के साथ निकला युवक वापस नहीं लौटा। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे। लेकिन दूसरे दिन उसका लहूलुहान शव घर से कुछ दूरी पर हाईवे पर मिट्टी पर औंधे मुंह पड़ा मिला। जिससे हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पश्चिम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की स्थिति साफ हो सकेगी। 

2 (5)
 
सचेंडी भिसार गांव निवासी किसान कन्हैयालाल का 22 वर्षीय पुत्र अजय कमल किसान नगर में लोडिंग का काम करता था। उसकी मां छोटी बिट्टी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे वह डयूटी पर एक युवक के साथ निकला था। शाम को युवक घर लौट आया था। लेकिन अजय घर नहीं लौटा था। इस पर उसकी पत्नी आकृति ने बताया कि उसने तुरंत फोन कर उसके घर न आने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह कुछ देर में आ जाएगा। 

इस पर वह लोग देर रात तक राह ताकते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा। इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर टोयटो शोरूम के पास हाईवे किनारे औंधे मुंह मिट्टी में पड़ा मिला। उसके मुंह से खून निकल रहा था। वह चेहरे पर खरोच के निशान थे। सूचना पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, ट्रेनी आईपीएस डॉ अमोल मुर्कुट, सचेंडी पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

उनका कहना था कि मामला संदिग्ध लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ साफ कहा जा सकता है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 10 माह पूर्व गांव गांव की ही एक दूसरे बिरादरी की युवती आकृति को भगाकर शादी की थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने घर का दिया न जलने की धमकी दी थी। उन लोगों ने ही उसकी हत्या कर शव को हाईवे पर फेंककर अपनी खुन्नस मिटा ली।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट

 

संबंधित समाचार