Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट न हो पाने पर पेट्रोल पंप कर्मियों से कुछ युवकों का विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

किदवई नगर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप में कुछ युवकों ने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट न होने पर तैनात पंप कर्मियों से बहस करने लगे। कुछ देर बाद बहस हाथापाई में बदल गई। युवकों ने मिलकर पंप कर्मियों की बुरी तरह पिटाई कर दी। 

घटना में पेट्रोल पंप में तैनात दो कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Unnao: चीफ इंजीनियर ट्रैक ने अप और डाउन लाइन की देखी हकीकत, मातहतों को दिए ये निर्देश...

 

संबंधित समाचार