Lok Sabha Election 2024: बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट के लिए 1389 मतदान केंद्रों में 13 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
1389 मतदान केंद्रों में 13 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
बांदा, अमृत विचार। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में मतदान के लिए जिले में 20 मई (सोमवार) को जिले की चारों विधान सभा क्षेत्रों में 1389 मतदान केंद्रों में 13,28,339 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र के 346 मतदान केंद्रों में 3,22,321 मतदाता, बबेरू विधान सभा क्षेत्र के 350 पोलिंग बूथों में 3,42,747, नरैनी विधान सभा क्षेत्र के 375 मतदान केंद्रों में 3,48,954 और बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र में 320 मतदान केंद्रों पर 3,12,558 मतदाता पंजीकृत हैं। चारों विधान सभा क्षेत्रों के 13,28,339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,68,562 पुरुष और 6,04,708 महिला मतदाता शामिल हैं। तिंदवारी में 346, बबेरू विधान सभा में 350, नरैनी में 373 और बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र में 320 मतदेय स्थल हैं।
मतदान के लिए 12 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्र होंगे मान्य: राजेश कुमार
पांचवें चरण में 20 मई (सोमवार) को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं के 12 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्र मान्य होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का उपयोग पहचान पत्र के रूप में न करते हुए इपिक के अलावा 12 अन्य प्रकार के दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। कहा कि जिन मतदाताओं के पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक) नहीं है, वह 11 प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
वैकल्पिक दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य अथवा केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के तहत आरजेआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब काड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल हैं।
