'भारी शुल्क' की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध : इशाक डार

'भारी शुल्क' की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध : इशाक डार

इस्लामाबाद। विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से आयात पर भारत द्वारा 'भारी शुल्क' लगाए जाने के कारण दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध 2019 से निलंबित हैं। 

शनिवार को नेशनल असेंबली में एक लिखित उत्तर में डार ने कहा, 'पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया, कश्मीर बस सेवा और सीमापार व्यापार को निलंबित कर दिया। डार पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री भी हैं। 

'डॉन' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, डार पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सांसद शर्मिला फारुकी के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने पड़ोसी देशों, खासकर भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों में आने वाली व्यापारिक चुनौतियों के बारे में जानकारी मांगी थी। मार्च में लंदन में एक संवाददाता के दौरान डार ने भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए पाकिस्तान के व्यापारिक समुदाय की उत्सुकता पर प्रकाश डाला था। हालांकि, उनके कार्यालय ने बाद में स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान की भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर से शुरू करने की कोई योजना नहीं है। 

ये भी पढ़ें : धूप का अच्छा चश्मा खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?