बरेली: 'सत्यवीर के नामांकन में पूरी साजिश नीरज मौर्य की', आबिद अली ने अपनी जान का बताया खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार आबिद अली ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। 

कहा कि बसपा के सिंबल से फर्जी नामांकन करने वाले सत्यवीर को सहयोग करने में सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य का पूरा हाथ है। उन्होंने कहा की सत्यवीर और नीरज मौर्य की कॉल डिटेल निकाली जाए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मुझे और मेरे परिवार की जान का खतरा है। 

उन्होंने भाजपा और सपा उम्मीदवार से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है। नाम बिना लिए एक पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बोलने का सलीका नहीं है। बरेली जिले में जो भी चुनाव हुए हैं, वीरपाल सिंह यादव ने भाजपा का साथ दिया है। आबिद अली ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए बताया है कि लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वालों को चुनाव लड़ने से रोका जाए।

आबिद अली ने कहा कि अगर मैं भाजपा को जिताने के लिए चुनाव लड़ रहा होता तो मेरा पर्चा ही खारिज नही होता। सपा और भाजपा एक ही पहलू के सिक्के हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहाबुद्दीन रजवी ने JNU की कुलपति के हिजाब वाले बयान का किया समर्थन, जानिए क्या कहा?

संबंधित समाचार