Bareilly News: इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक, लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति

Bareilly News: इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक, लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति

बरेली, अमृत विचार। देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने के बाद शेष चरणों की वोटिंग को लेकर राजनीतिक दल धरातल पर जमे हुए हैं। यही वजह है कि तमाम पार्टियां और गठबंधन अपने प्रत्याशियों को मजबूत करने के लिए नुक्कड़ या जनसभाएं, रोड शो या रैलियों के अलावा बैठकें कर रणनीति बना रहे हैं। 

इसी क्रम में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान वाले संसदीय क्षेत्र बरेली सीट को लेकर आज इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। 

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मंत्र दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: 'सत्यवीर के नामांकन में पूरी साजिश नीरज मौर्य की', आबिद अली ने अपनी जान का बताया खतरा