Fatehpur: जिला अस्पताल मे ऑपरेशन के दो दिन बाद युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। पैर की टूटी हड्डी का ऑपरेशन होने के बाद सोमवार शाम इलाज दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज और रिश्वत लेकर ऑपरेशन किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया है। 

ललौली थाने के महना निवासी राजेंद्र वाल्मीकि (25) का दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि डॉक्टर ने शनिवार को ऑपरेशन कर मरीज वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। इलाज के दौरान शाम को राजेंद्र की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के पहले डॉक्टर ने 12 हजार रुपये लिए थे। लापरवाही से ऑपरेशन की वजह से मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर एसएसआई संतोष कुमार, सदर अस्पताल चौकी इंचार्ज गुलाब मौर्य के साथ मौके पर पहुंचे।

हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसएसआई ने बताया कि डॉक्टर से बातचीत हुई है। लेटे हुए पानी पीने की वजह से मौत होना बताया है। पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार