मऊ की जनसभा में ओपी राजभर ने खुद को बताया मरकहवा सांड, कहा- लेकिन जब...

मऊ की जनसभा में ओपी राजभर ने खुद को बताया मरकहवा सांड, कहा- लेकिन जब...

लखनऊ/मऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी चल रही है। सभी राजनीतिक दल और उनके नेता लगातार एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मुऊ में एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोग मुझको मरकहवा सांड समझते हैं, लेकिन जब नजदीक आता है तो गाय नजर आने लगता है। 

ओपी राजभार सुभसपा उम्मीदवार अरंविद राजभर के समर्थन यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कोई पास नहीं आता तब तक सांड समझते हैं, लेकिन जब नजदीक आता है तो गाय नजर आने लगता है। उसकी समस्या का हल होने लगता है। उसके इलाज होने के समस्या का समाधान होने लगता है।

ओमप्रकाश राजभर का दिल ग़रीब नहीं है। इस दौरान उन्हेंने विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया। बता दें कि घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय और एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के बीच चुनावी जंग है।

यह भी पढ़ें:-डिंपल यादव का दावा- भाजपा अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा