Kanpur: 13 करोड़ से शिफ्ट होंगी 10 सीवर और 8 पेयजल लाइनें, नगर निगम को सौंपा गया एस्टीमेट

सीएम ग्रिड योजना के तहत घंटाघर से ग्रीनपार्क चौराहे तक बननी है सड़क

Kanpur: 13 करोड़ से शिफ्ट होंगी 10 सीवर और 8 पेयजल लाइनें, नगर निगम को सौंपा गया एस्टीमेट

कानपुर, अभिषेक वर्मा। सीएम ग्रिड योजना के तहत घंटाघर से ग्रीनपार्क चौराहे तक बनने वाली सड़क के लिए 10 सीवर व आठ पेयजल पाइप लाइनें शिफ्ट होंगी। पाइप लाइनों को शिफ्ट करने में करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जलकल ने पाइप लाइनों को शिफ्ट करने के लिये एस्टीमेट बनाकर नगर निगम को सौंप दिया है। 

छह करोड़ रुपये सीवर व 7 करोड़ रुपये से पेयजल लाइन शिफ्ट होंगी। योजना में चार अन्य सड़कों के नीचे से गई पाइप लाइनों को भी शिफ्ट किया जायेगा। जिसके लिये नगर निगम ने एस्टीमेट मांगा है। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की पांच सड़कों को बेंगलुरु की तर्ज पर बनाया जाना है। 

शासन के निर्देश पर नगर आयुक्त और नगर निगम से जुड़े अधिकारी टूर से लौटते ही योजना को हूबहू बनाने में जुट गये है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने संबंधित विभागों को पांचों सड़कों के नीचे से जाने वाली पेयजल और सीवर लाइनों को सड़क के नीचे से हटाकर फुटपाथ पर करने के निर्देश दिये हैं। शिफ्टिंग का एस्टीमेट मांगा है। 

सड़कों के नीचे से गई ट्रंक सीवर लाइनों को शिफ्ट नहीं किया जायेगा। जलकल जोन-1 के अधिशाषी अभियंता ने घंटाघर से ग्रीनपार्क चौराहे तक नीचे से गई सीवर व पेयजल लाइनों की जानकारी व एस्टीमेट बनाकर दिया है। 

शिफ्ट की जाने वाली सीवर लाइनें

1.मूलगंज चौराहे से बादशाही नाका तक 460 मीटर सीवर लाइन
2.बादशाही नाका सब्जी मंडी से कृष्णा पराठा भंडार तक 410 मीटर 
3. कृष्णा पराठा भंडार से घंटाघर तक 300 मीटर
4.शक्कर पट्टी रोड से घंटाघर तक 280 मीटर
5.जगन्नाथ मंदिर से शक्करपट्टी रोड तक 460 मीटर
6.मूलगंज पुलिस चौकी से दयाराम स्वीट तक 760 मीटर
7.परेड चौराहा से मूलगंज पुलिस चौकी 780 मीटर
8.परेड चौराहे से नवीन मार्केट तक 170 मीटर
9.नवीन मार्केट से हडर्ड स्कूल चौराहे तक 480 मीटर
10. हडर्ड स्कूल से ग्रीनपार्क चौराहे तक 330 मीटर

शिफ्ट की जाने वाली पेयजल लाइनें

1.मूलगंज चौराहे से नवीन मार्केट 1080 मीटर
2.नवीन मार्केट से ग्रीन पार्क तक 910 मीटर
3.मूलगंज चौकी से दयाराम स्वीट तक 790 मीटर
4.मूलगंज चौराहे से परेड चौराहे तक 790 मीटर
5.मूलगंज चौराहे से घंटाघर तक 1090 मीटर की चार पाइप लाइन

145.5 करोड़ से बननी हैं सड़कें

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड्स अरबन योजना) के तहत शहर में 145.5 करोड़ सड़क निर्माण और सुंदरीकरण होना है। योजना में डीपीआर का कार्य पहले ही किया जा चुका है। इस योजना में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले टेंडर जारी कर दिए गए थे। आचार संहिता खत्म होने के बाद टेंडर खोलकर जुलाई से निर्माण शुरू कराने की योजना है। 

ये सड़कें बननी हैं-

जोन 1 
घंटाघर चौराहे से परेड चौराहे होते हुये ग्रीनपार्क तक 19.71 करोड़ रुपये
 
जोन 2
एनएच-19 से राजाराम चौराहा एवं नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर तक 

जोन 3
बर्रा बाई पास से कर्रही रोड होते हुये राम बाग तिराहा होते हुये हमीरपुर मुख्य मार्ग 

जोन 3
बाबाकुटी चौराहे से सोटेबाबा मंदिर होते हुये अलंकार गेस्ट हाउस तक सड़क 

जोन 6
बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस तक सड़क निर्माण 

सड़कों की यह होगी विशेषता

सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई ट्रैफिक लेन की व्यवस्था, भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर किया जाएगा, ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट, फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट आदि।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के काफिले की गाड़ी से हुआ हादसा; 2 युवक गंभीर रूप से घायल, हैलट रेफर