PM modi ayodhya visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या, रामलला का दर्शन कर शुरू करेंगे रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। कुछ ही देर में पीएम मोदी का रोड शो शुरू होने वाला है। पीएम मोदी अयोध्या पहुँच गए हैं। थोड़ी देर में पीएम रामलला का दर्शन करेंगे जिसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा। पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 

अयोध्या धाम में पूरे रामपथ पर प्राण प्रतिष्ठा से अधिक आतुरता चरम पर है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यहां लोग कह रहे हैं हम स्वागत के लिए तैयार है। राजस्थान की मनुदेवी बोली बस आ जाते मोदी जी देख लेते तब यहां से लौटते। खास बात यह है कि चुनावी रोड शो होने के बाद भी प्रधानमंत्री को देखने की ललक सियासत से इतर दिखाई पड़ रही है। सड़क के दोनों ओर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है। दोनों ओर के भवनों को गेदें की लड़ियों से सजाया गया है।

17 - 2024-05-05T191353.569

सभी चालीस मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और साधु संत शंखनाद कर रहे हैं। रविवार जैसे ही सांझ गिरी रामपथ पर उल्लास चरम पर पहुंच गया है। दिल्ली से आए दम्पति अशोक और सीमा ने कहा कि हम लोग दर्शन के लिए तो आए ही थे लेकिन रोड शो का सुन दोपहर से रामपथ पर है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर में PM मोदी ने जनता से मांगा आशीर्वाद, कहा-10 साल में जो देखा वो ट्रेलर, अभी बहुत कुछ करना है

संबंधित समाचार