लखीमपुर खीरी: जिले के छह केंद्रों पर हुई NEET की प्रवेश परीक्षा, अनुपस्थित रहे 100 परीक्षार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट का पेपर रविवार को हुआ। इसके लिए जिले के छह विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। इन छह केंद्रों पर 3194 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 3094 छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। 

सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि नीट पेपर के लिए जिले के छह विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें लखीमपुर के अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, अजमानी पब्लिक स्कूल, पॉल इंटरनेशनल स्कूल, अंदेश नगर स्थित हरिमाया इंटरनेशनल स्कूल सहित मोहम्मदी के दून पब्लिक स्कूल और निघासन के एबलॉन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दोपहर दो बजे से शाम 05:20 मिनट तक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए 3194 छात्र छात्राएं छह केंद्रों पर पंजीकृत थे, लेकिन 3094 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: चोरी हुई स्कूटी बरामद कर वाहन स्वामी ने आरोपी को दबोचा, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार