लखनऊ: रोडवेज की सभी बसों के पीछे लगेगा सड़क सुरक्षा संदेश बोर्ड, रोडवेज की नई पहल

लखनऊ: रोडवेज की सभी बसों के पीछे लगेगा सड़क सुरक्षा संदेश बोर्ड, रोडवेज की नई पहल

लखनऊ अमृत विचार। राज्य सड़क परिवहन निगम की एक महत्वपूर्ण बैठक परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में हुई। बैठक में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम व प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परिवहन विभाग और परिवहन निगम के वर्ष 2024 -25 में राजस्व में वृद्धि के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रमुख सचिव परिवहन ने रोडवेज की सभी बसों के पीछे सड़क सुरक्षा संदेश के प्रचार प्रसार के परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोष से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 10 करोड़ की धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रमुख सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

इसके साथ ही युवाओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए। राष्ट्रीयकृत मार्गों पर संचालन के विषय पर भी बैठक में चर्चा की गई। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह, प्रबंध निदेशक  परिवहन निगम मासूम अली सरवर, मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) राम सिंह वर्मा बैठक में उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़े : Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का कर रहे हैं प्लान, इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा, यहां मिल रहा GOLD ज्वेलरी पर बेस्ट ऑफर

ताजा समाचार

पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता
भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर शाहगंज कोतवाल लाइन हाजिर, मनोज ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी
लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ को लेकर बंगाल प्रभारी से तलब की रिपोर्ट
मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला