लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
चार हजार रुपये की नगदी और डीवीआर उठा ले गए चोर
demo image
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मितौली कस्बे में बस अड्डे पर स्थिति सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान पर रविवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। दुकान के पीछे पड़ी टिन सेड हटाकर घुसे चोर चार हजार रुपये की नगदी और सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर उठा ले गए है। सेल्समैन जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी को जानकारी हुई है। बियर दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
सीओ कार्यालय के सामने बनी दुकानों में शराब की दुकानें है। उन्ही में एक बियर की दुकान है। दुकान मालिक पप्पू प्रधान ने बताया रविवार की रात सेल्समैन दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रात में किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे पड़ी टिन सेड हटा दी और दुकान के अंदर घुस आए। चोर बियर सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर और करीब चार हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।
सुबह जब सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा तो जानकारी हुई। इससे व्यापारियों में दहशत फैल गई। बडी संख्या में व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुकान मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव
