UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड की इन सीटों पर मतदान खत्म...कई जगह EVM दे गए दगा, यहां पढ़े- सब कुछ

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election यूपी के बुंदेलखंड की सीटों पर सुबह से मतदान शुरू है

UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड की इन सीटों पर मतदान खत्म...कई जगह EVM दे गए दगा, यहां पढ़े- सब कुछ

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election यूपी के बुंदेलखंड की सीटों पर सुबह से मतदान शुरू हो गया। मतदाता अपने मत का प्रयोग कर वोट की चोट कर रहे है। वहीं, कई जगह पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी शिकायत है।

कानपुर टीम, अमृत विचार। LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election यूपी के पांचवें चरण में बुंदेलखंड के फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर व जालौन में सुबह से ही वोटिंग शुरू है। मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। मतदाता सुबह से अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर वोट की चोट कर रहे है। चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट यहां देखते रहिए...

UP Lok Sabha Phase 5 Election Today Voting

UP Lok Sabha Phase 5 Election

जालौन में सुबह ९ बजे तक १२ फीसदी मतदान हुआ।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में महोबा और तिंदवारी मिला कर कुल 13.57 फीसद वोट पड़ चुके हैं।

बांदा में सुबह 9 बजे तक 14.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

जनपद फतेहपुर में 9:00 बजे तक 14.25 प्रतिशत  मतदान हुआ।

जालौन में दोपहर ११ बजे तक १२:८० मतदान, बुंदेलखंड में सबसे धीमी गति में मतदान हुआ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का 9 बजे तक मतदान प्रतिशत जनपद चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में कुल----- 15.2 प्रतिशत हुआ।

फतेहपुर लोकसभा में 11 बजे तक 28.58% मतदान।

हमीरपुर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 28.45 मतदान हुआ। 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा 

11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 

 45- जालौन निर्वाचन क्षेत्र

 विधानसभा भोगनीपुर-   29.96 प्रतिशत 

 विधानसभा माधौगढ़- 25.01 प्रतिशत 

 विधानसभा कालपी- 26.51 प्रतिशत 

 विधानसभा उरई- 27.51 प्रतिशत 

 विधानसभा गरौठा- 26.29 प्रतिशत

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का 11 बजे तक मतदान प्रतिशत जनपद चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में कुल----- 30.29 प्रतिशत

महोबा जिले की दोनों विधानसभाओं में 11:00 बजे तक हुआ मतदान प्रतिशत

विधानसभा महोबा.28.82 
विधानसभा चरखारी 27. 41%

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का 1 बजे तक मतदान प्रतिशत जनपद चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में कुल 41 प्रतिशत

हमीरपुर में एक बजे तक 40.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

महोबा में एक बजे तक 41.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

हमीरपुर में तीन बजे तक 48.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

फतेहपुर में पांच बजे तक 54.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का 5 बजे तक मतदान प्रतिशत जनपद चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में कुल----- 57.3  प्रतिशत

बांदा चित्रकूट लोकसभा में 05 बजे तक 57.3 जबकि जनपद में 56.76 प्रतिशत मतदान

बांदा चित्रकूट लोकसभा में 05 बजे तक 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बांदा जनपद में 56.76 प्रतिशत रहा। लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार विवरण निम्नवत है। बबेरू विधानसभा में 56.7 प्रतिशत , बांदा विधानसभा में 57.61 प्रतिशत , चित्रकूट विधानसभा में 58.79 प्रतिशत , मानिकपुर विधानसभा में 55.74 प्रतिशत और नरैनी विधानसभा में 58.11 प्रतिशत मतदान हुआ।बुन्देलखण्ड के बांदा में भीषण गर्मी का मतदाताओं पर कोई प्रभाव पड़ता नही दिख रहा। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी बूथों पर लगी लंबी कतारें अभी तक जारी हैं।

हमीरपुर में पांच बजे तक 57.83 प्रतिशत मतदान हुआ

जालौन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024  

 01:00 बजे तक कुल 39.52 मतदान प्रतिशत 

 45- जालौन निर्वाचन क्षेत्र

 विधानसभा भोगनीपुर-   41.68 प्रतिशत 

 विधानसभा माधौगढ़- 37.93 प्रतिशत 

 विधानसभा कालपी- 39.5 प्रतिशत 

 विधानसभा उरई- 39.9 प्रतिशत 

 विधानसभा गरौठा- 38.91 प्रतिशत

बांदा चित्रकूट लोकसभा में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 40.20 प्रतिशत रहा। बांदा जनपद का प्रतिशत 39.35 रहा।

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 11 बजे तक 29.25 जबकि जनपद में 28.23 प्रतिशत मतदान

फतेहपुर में 1 बजे तक 39.85 प्रतिशत हुआ मतदान।

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 11 बजे तक 29.25 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बांदा जनपद में 28.23 प्रतिशत रहा। लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार विवरण निम्नवत है। बबेरू विधानसभा में 27.67 प्रतिशत , बांदा विधानसभा में 28.85 प्रतिशत, चित्रकूट विधानसभा में 30.53 प्रतिशत , मानिकपुर विधानसभा में 30.05 प्रतिशत और नरैनी विधानसभा में 28.93 प्रतिशत मतदान हुआ। बुन्देलखण्ड के बांदा में भीषण गर्मी का मतदाताओं पर कोई प्रभाव पड़ता नही दिख रहा। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी बूथों पर लगी लंबी कतारें अभी तक जारी हैं।

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election Voting समाचार

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 01 बजे तक 40.20 जबकि जनपद में 40.18 प्रतिशत मतदान

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 01 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बांदा जनपद में 40.18 प्रतिशत रहा। लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार विवरण निम्नवत है। बबेरू विधानसभा में 38.69 प्रतिशत , बांदा विधानसभा में 40.18 प्रतिशत , चित्रकूट  विधानसभा में 41.72 प्रतिशत , मानिकपुर विधानसभा में 40.40 प्रतिशत और नरैनी विधानसभा में 39.81 प्रतिशत मतदान हुआ। बुन्देलखण्ड के बांदा में भीषण गर्मी का मतदाताओं पर कोई प्रभाव पड़ता नही दिख रहा। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी बूथों पर लगी लंबी कतारें अभी तक जारी हैं।

फतेहपुर में तीन बजे तक 47.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

जालौन,लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024  

 03:00 बजे तक कुल 46.19 मतदान प्रतिशत 

 45- जालौन निर्वाचन क्षेत्र

 विधानसभा भोगनीपुर-   48.42 प्रतिशत 

 विधानसभा माधौगढ़- 44.43 प्रतिशत 

 विधानसभा कालपी- 45.99 प्रतिशत 

 विधानसभा उरई- 46.32 प्रतिशत 

 विधानसभा गरौठा- 46.25 प्रतिशत

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 03 बजे तक 48.08 जबकि जनपद में 47.27 प्रतिशत मतदान

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 03 बजे तक 48.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बांदा जनपद में 40.18 प्रतिशत रहा। लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा वार विवरण निम्नवत है। बबेरू विधानसभा में 47.36 प्रतिशत , बांदा विधानसभा में 48.05 प्रतिशत , चित्रकूट  विधानसभा में 49.65 प्रतिशत , मानिकपुर विधानसभा में 47.20 प्रतिशत और नरैनी विधानसभा में 47.95 प्रतिशत मतदान हुआ। बुन्देलखण्ड के बांदा में भीषण गर्मी का मतदाताओं पर कोई प्रभाव पड़ता नही दिख रहा। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी बूथों पर लगी लंबी कतारें अभी तक जारी हैं।

फतेहपुर में मतदान शुरू, मतदान केंद्रों में सुबह से लगी लम्बी लाइन

फतेहपुर जिले में लोकसभा के चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो है मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी है भीषण गर्मी व धूप को देखकर लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुचने लगे है। जिले में मतदान शुरू हो गया है सुबह से पोलिंग बूथ में लंबी-लंबी कतारें रहे देखी जा सकती हैं, कुल 1404 मतदान केंद्र है, 2143 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिसमें 19 लाख 35 हजार 891 मतदाता वोट करेंगे। जिसमें 24 हजार 834 युवा वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। जिले में 1404 मतदान केंद्र, 210 संवेदनशील बूथ, 15 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। कुल 2143 बूथों में निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रशासन ने 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 एआरओ और एक आरओ की ड्यूटी लगाई गई है। इस लोकसभा सीट में विभिन्न मतदान केंद्रों में 22 आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं। जहां मतदाता वोट करने के बाद सेल्फी का लुत्फ उठा सकते हैं। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस और पैरा मैट्रिक के जवानों को तैनात किया गया है।  इसके अलावा 54 क्यूआरटी चलाई जाएगी। चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए 5 हजार पुलिस कर्मियों के कंधों पर शांति पूर्ण मतदान करने की जिम्मेदारी है।

बांदा में बुन्देलखण्ड की तपिश से बचने को मतदान केंद्रों में सुबह से लगी लाइनें 

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच रुचि देखने को मिल रहा है। बुन्देलखण्ड की तपिश भरी गर्मी से बचने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी है। इस सीट पर भाजपा से आरके पटेल , सपा से कृष्णा देवी पटेल और बसपा से मयंक द्विवेदी उम्मीदवार हैं।

UP Lok Sabha Phase 5 Election बांदा

सुबह से प्रधानाचार्य मिथलेश पाण्डेय अपने मन की आवाज सुनकर बेरोजगारी और महगाई जैसे मुद्दों पर मतदान करते हैं। जयनारायण द्विवेदी राष्ट्र की सुरक्षा को प्रथम बताते हैं। वहीं पहली बार मतदान कर रही शिखा त्रिपाठी जोश से भरी हुई दिखाई देती हैं और सभी जनपद वासियों से जल्दी से जल्दी मतदान करने की अपील करती हैं।

UP Lok Sabha Phase 5 Election बांदा 1

फतेहपुर में ईवीएम मशीन खराब

फतेहपुर खखरेरु थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवां गांव के बूथ संख्या 289 की ईवीएम मशीन में खराबी आ गई। जिससे कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। उधर, तकनीकी खामी को दूर करने के बाद सवा आठ बजे से मतदान शुरू हुआ।

फतेहपुर में आठ बजे तक नहीं निकले मतदाता

बूथ संख्या 375  बहुआ प्राथमिक विद्यालय में सन्नाटा दिखा। 8 बजे तक मतददाता नहीं निकले। 

UP Lok Sabha Phase 5 Election Fatehpur

हमीरपुर में सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने वोट डाला

हमीरपुर में पौथिया बूथ पर सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने वोट डाला। वोट डालने के लिए सुबह से पहुंच रहे मतदाता।

Hamirpur Election

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मत का किया प्रयोग

भाजपा की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 112 बूथ संख्या में साध्वी निरंजन ज्योति ने मत का प्रयोग किया। साध्वी रंजन ज्योति बोली कि इस बार भाजपा की 400 सीटें पार होगी। साध्वी निरजन ज्योति ने वोट डालने के लिए सभी से वोट डालने की अपील की।

UP Lok Sabha Phase 5 Election Fatehpur Jyoti

फतेहपुर में मतदान केंद्र के बाहर समर्थक भिड़े

शादीपुर के आदर्श मतदान केंद्र के बाहर समर्थक भिड़े। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर कोतवाली इलाके का मामला।

UP Lok Sabha Phase 5 Election Fatehpur Maarpit

फतेहपुर से सपा उम्मीदवार नरेश उत्तम ने मत का किया प्रयोग

फतेहपुर सपा उम्मीदवार नरेश उत्तम ने अपने गांव लहरी सराय में मतदान किया।

naresh uttam

हमीरपुर जीजीआईसी मतदान केंद्र में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने वोट डाला

UP Lok Sabha Phase 5 Election Hamirpur BabuRam Nishad

हमीरपुर में सिकरी मतदान केंद्र पर महिला वोटरों की लाइन लगी। महिला वोटर सुबह से वोट की चोट कर रही है। 

UP Lok Sabha Phase 5 Election Hamirpur News

फतेहपुर में पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं से डीएम की अपील, वोट प्रतिशत बढ़ाने दिया जोर 

फतेहपुर में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने को लेकर जिला अधिकारी ने लोगों से अपील की है, जिला अधिकारी ने मैसेज देते हुए कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बढ़-चढ़कर वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने में सहयोग करें साथ ही डीएम ने कहा कि जितनी भी संवेदनशील और अति संवेदनशील भूत है वहां पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है,  पोलिंग स्टेशनों पर हर वह जरूर की चीज है मुहैया कराई गई है जिससे कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़कर इस महोत्सव में हिस्सा ले बता दे कि जिले में 24000 के आसपास ऐसे मतदाता है जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं जिनके लिए जिला अधिकारी ने अपील की है।

जालौन में डीएम राजेश कुमार पांडे, एसपी इरज रजा ने डाला वोट

UP Lok Sabha Phase 5 Election जालौन

जालौन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा 

UP Lok Sabha Phase 5 Election जालौन 1

आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने परिवार सहित मतदान केंद्र पंडित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में मतदान किया।

बांदा इलेक्शन समाचार

जालौन में एसपी इरज रजा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण तथा मतदान कर्मियों और मतदाताओं से बात की।

UP Lok Sabha Phase 5 Election जालौन

बांदा जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने भी मतदान केन्द्र पंडित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा डीएम

जालौन के कोंच के मॉडल मतदान केंद्र का जायजा लेते एसडीएम और सीओ

जालौन समाचार मतदान

जालौन, में केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप वर्मा ने कोंच के मालवीय नगर बूथ नंबर ४९५ में डाला वोट।

हमीरपुर के रहमानिया मतदान केंद्र में डीएम राहुल पांडे व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा पहुंचीं

UP Lok Sabha Phase 5 Election हमीरपुर

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 14.57 प्रतिशत मतदान

बांदा चित्रकूट लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा खेते में शामिल विधानसभा वार विवरण निम्नवत है। बबेरू विधानसभा में 13 प्रतिशत, बांदा विधानसभा में 14.66 प्रतिशत, चित्रकूट  विधानसभा में 15.33 प्रतिशत, मानिकपुर विधानसभा में 15.33 प्रतिशत और नरैनी विधानसभा में 14.50 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो अभी तक जारी हैं।

हमीरपुर में मतदान केंद्र पर लगा स्वास्थ्य विभाग का स्टाल

हमीरपुर के रहमानिया इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में मतदाताओं की वोट करने के लिए लंबी भीड़ लगी। वहीं, मौदहा कस्बे में रहमानिया मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाल लगा।

UP Lok Sabha Phase 5 Election हमीरपुर 1

जालौन में चुनाव बहिष्कार

जालौन के कर्रा, जायघा, मुहब्बतपुरा में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। क्षेत्राधिकारी, एसडीएम मतदाताओं को लगातार समझने का प्रयास कर रहे। इसके बाद भी मतदाता वोट करने के लिए राजी नहीं हो रहे है। 

हमीरपुर के बेतवा नदी किनारे के अछपुरा मतदान केंद्र पर वोटरों की लगी लाइन

UP Lok Sabha Phase 5 Election मतदान

जालौन में नई नवेली दुल्हन को लेकर दूल्हा पहुंचा मतदान केंद्र

शादी करके दुल्हन को लेकर घर जाने से पहले मॉडल मतदान केंद्र में दूल्हा पहुंचा। एसडीएम जालौन, सीओ और मतदाताओं ने नवदंपति का स्वागत किया।

UP Lok Sabha Phase 5 Election जालोन शादी

बांदा में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया वोट

लखनऊ से अपने गृह जनपद में मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 4 जून को मेरा जन्मदिन है साथ ही चुनाव का परिणाम भी उसी दिन आना है। यह खुशी की बात है आप सभी लोग मेरे जन्मदिन और परिणाम आने की मुझे बधाई देंगे। मैं अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक हूं मतदान करने आया हूं और यहां से मतदान कर प्रचार करने फिर से निकल जाऊंगा। मौजूदा सरकार में देश में बेरोजगारी भ्रष्टाचार महिलाएं सुरक्षित नहीं है महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है बीजेपी की सरकार में महिला सुरक्षा नाकाम रही है। बात करें मणिपुर हिंसा या हाथरस में हुए कांड को लेकर के सरकार ने कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया।

UP Lok Sabha Phase 5 Election Banda

फतेहपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार
 
फतेहपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। सुबह से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक हमारे गांव की सड़के नहीं बनेगी तब तक वोट नहीं करेंगे। मौके पर राजस्व टीम व पुलिस मौजूद। टीम जबरदस्ती ग्रामीणों से वोट डलवाने को मजबूर कर रहे। सभी मतदाता अपने घरों में बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे। पूरा मामला मामला ललौली थाना क्षेत्र के धनुहान डेरा का है। विकासखंड व गांव तेलियानी के ग्रामीणों अपनी समस्याओं को लेकर लोकसभा मतदान का बहिष्कार का निर्णय लिया है। सुबह 09 बजे तक गांव के किसी मतदाता ने मतदान नहीं किया। ग्रामीणों ने गांव में खडंजा, टंकी से पानी की सप्लाई  और बारातशाला न होने पर नाराज ग्रामीणों  ने आज मतदान बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा है। मतदानकर्मी के आग्रह के बाद भी कोई ग्रामीण मतदान नहीं किया।
LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election
 
हमीरपुर के कुरारा के बूथ संख्या 41 में विकलांग ने अपने मत का प्रयोग किया। उधर,बूथ संख्या 42 में मतदाताओं की लाइन लगी।
LIVE UP Lok Sabha Phase 5 विकलांग
 

बांदा में विधायक रामकेश निषाद ने पैलानी में अपने मतदान केन्द्र में मत का किया प्रयोग

प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री तिंदवारी विधानसभा से विधायक रामकेश निषाद ने पैलानी में अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आज मतदान दिवस के पावन पर्व पर घरों से निकलें और सशक्त, समृद्ध, सांस्कृतिक, सुशासन व राष्ट्रहित हेतु मतदान अवश्य करें।

बांदा समाचार चुनाव

बांदा में सदर विधायक ने किया वोट

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर विकसित भारत व विकसित लोकसभा बांदा चित्रकूट के संकल्प को साकार करने के लिए मतदान किया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और राष्ट्रहित के लिए मतदान अवश्य करें।

बांदा समाचार चुनाव लोकसभा

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में बाउर बाजार, अतर्रा के बूथ नम्बर 191 ,मन्नूलाल संस्कृत महाविद्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने पत्नी के साथ वोट डाला।

समाचार बांदा

बांदा में डीएम ने अधिकारियों संग मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में नरैनी के राजकुमार इंटर कालेज में स्थित आदर्श मतदान केन्द्र का प्रेक्षक वी कलाईराशी व जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एडीएम राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Lok Sabha Election Banda

जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने डाला वोट

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उरई के मॉडल बूथ पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलशक्ति मंत्री अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर रही है। समूचे देश में भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है, प्रधानमंत्री सिर उठा कर गरीब, महिलाओ, युवाओं और किसानों के हित में काम कर रहे है।

जालौन में मतदान कर्मियों को लजीज भोजन, नाश्ते में चाय, बिस्कुट और केले दिया जा रहा

इलेक्टशन फूड

जालौन में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

जालौन में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। विकासखंड रामपुरा के चार मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ। ग्राम पंचायत जाएघा के मजरा कर्रा एवं मई पंचायत के मोहब्बतपुरा केंद्र पर लोगों ने बहिष्कार किया। अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा। क्षेत्राधिकार एवं एसडीएम मौके पर पहुंचकर वोटर को समझाने में जुटे हुए है। 

मतदान बहिष्कार

फतेहपुर में मतदान बहिष्कार को प्रशासन ने कराया खत्म

बिंदकी विधानसभा के नसीरपुर बेलवारा गांव में मतदान बहिष्कार को प्रशासन ने खत्म कराया। बूथ संख्या 315 प्राथमिक विद्यालय तेलियानी में सड़क और बारात शाला निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार चल रहा था।  प्रशासन के आश्वासन के बाद वोटिंग शुरू हुई।

फतेहपुर में सपा और भाजपा के समर्थक भिड़े

जहानाबाद विधानसभा के सरांय होली गांव में सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़े। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनो पक्षों को तितर-बितर किया। हंगामें से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा।

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election Voting फतेहपुर

जालौन में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

जालौन के कुठौदा खुर्द में वोट का बहिष्कार किया रोड नहीं तो वोट नहीं। एसडीएम  ने पहुंच कर आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामवासी वोट डालने गए। डीएम राजेश कुमार पांडे ने मतदाताओं से वोट डालने की हाथ जोड़ कर अपील की।

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election Voting जालौन डीएम

जालौन में लोगों ने रोड जाम की

जालौन के ग्राम परासन अलमोरी डेरा में लोगों ने रास्ता जाम किया। रोड ना होने से नाराज ग्रमीणों ने वोट का बहिष्कार किया। मजिस्ट्रेट ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। 

चित्रकूट में सड़क न बनने पर मतदान बहिष्कार की बात

राजापुर के एक गांव में ग्रामीणों ने सड़क न बनने से आक्रोशित होकर मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से इसकी उपेक्षा की जा रही है। जानकारी के अनुसार, राजापुर थानांतर्गत बरूआ ग्रामसभा में ग्रामीणों ने मतदान न करने की बात कह दी। इनको इस बात पर गुस्सा था कि लंबे समय से मांग के बाद भी संपर्क मार्ग नहीं बना। सूचना पर उप जिलाधिकारी प्रमोद झा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।

चित्रकूट में सड़क दुर्घटना में शिक्षिका घायल, कानपुर रिफर

चुनाव ड्यूटी में जा रही शिक्षिका सोमवार की सुबह सड़क दुघर्टना में घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल से  कानपुर रिफर किया गया। 
जानकारी के अनुसार, थाना भरतकूप अंतर्गत रसिन ग्राम निवासी मंजुला श्रीवास्तव पत्नी बिंदा प्रसाद खरे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं। परिजनों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर पीठासीन अधिकारी लगी है। शनिवार को जब वह वहां पहुंचीं तो अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर वह रात में घर चली गईं। इलाज कराकर आज सुबह लगभग पांच बजे भतीजे हिमांशु के साथ बाइक से चुनाव की ड्यूटी पर जा रही थीं कि पहाड़ी सीमा पर बरेठी रोड पर बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे मंजुला के सिर पर गंभीर चोट आई। हिमांशु उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ले गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टर अनुज ने जिला चिकित्सालय रिफर किया। वहां से उनको कानपुर रिफर किया गया।

फतेहपुर में मतदान को लेकर लोगों में दिखी जागरूकता

फतेहपुर में मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता दिखी। चारपाई मे बूढ़ी दादी बैठ कर मतदान करने गई। एक वोट की कीमत बूढ़ी दादी जानती। लोगों ने बूढ़ी दादी के जज्बे को सलाम किया। 

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election Voting फतेहपुर (1)

जालौन में मतदान का बहिष्कार

जालौन तहसील के ग्रामीणों ने गांव के रोड की मांग करते हुए मतदान का बहिष्कार किया। दो घंटे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। खबर सुनते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। डीएम राजेश कुमार पांडे और एसपी इरज रजा के निर्देश पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मतदान के लिए मनाया। बुजुर्ग मतदाता के हाथ पकड़ कर मतदान केंद्र में ले जाकर वोटिंग शुरू कराई। 

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election Voting जालौन

चित्रकूट में मधुमक्खियों ने किया हमला, चुनावकार्मिकों को काटा

बरगढ़ में एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने चुनाव कार्मिकों पर हमला कर दिया। हालांकि किसी को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का इलाज किया। इस दौरान कुछ देर को अफरातफरी मच गई।
बरगढ के प्राइमरी प्रथम में मतदान केंद्र में मतदान चल रहा था कि अचानक पोलिंग बूथ संख्या 162 व 163 में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, मधुमक्खियों ने तीन जवान एवं एक आशा कर्मचारी काट लिया। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी  मच गई। सूचना पर मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. मो. हारून की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज किया। डाक्टरों ने बताया कि किसी प्रकार के कोई खतरे की बात नहीं है। प्रभावित दो-तीन लोगों को दवाइयां दी हैं। बताया गया कि यहां पर डॉक्टरों की टीम लगाई गई है जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी से बचा जा सके। उधर, प्राइमरी प्रथम और जूनियर कन्या विद्यालय में 11 बजे तक औसतन 25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान की रफ्तार फिलहाल सुस्त है।

बांदा में ग्रामीणों ने कहा रोड नही तो वोट नहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

नरैनी विधान सभा के सुखारी पुरवा गांव के लोगो ने अभी तक मतदान शुरू नही किया। गांव के लोगो की माग है कि गांव में आजादी से लेकर आज तक सड़क नही बनी। सुखारी पुरवा का मतदान केंद्र नौगवा में बनाया गया है यहां पर लगभग 450 मतदाता है। इस पुरवा के लोगो ने अभी तक मतदान नही किया। सूचना  पर नरैनी तहसीलदार संतोष कुमार मौके पर समझाने के लिए पहुंचे लेकिन गांव के लोग अभी तक नही माने हैं। वहीं, अधिकारियों ने समझा बुझाकर मतदान शुरू करवाया।

LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election Voting बांदा मतदान बहिष्कार

जालौन में ९४ साल उम्र की बूढ़ी मां पैदल वोट डालने मतदान केंद्र में पहुंची

बूढ़ी मां

बांदा में पीठासीन अधिकारी की तबियत बिगड़ी

बांदा में नरैनी विधानसभा के बूथ संख्या 60 के पीठासीन अधिकारी मुन्ना प्रसाद गर्मी की वजह से तबियत खराब होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। उनकी जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर मतदान कराया।

बांदा लोकसभा इलेक्शन

बांदा में लिखित आश्वासन के बाद मतदान शुरू 

नरैनी तहसील के नौगवां गांव के मजरा सुखारी पुरवा का मतदान केन्द्र नौगवा  के बूथ संख्या 161 में है। गांव के मुन्ना, सुरेंद्र, रामकेश सहित दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने आजादी के बाद से  सड़क न बनने की  मांग को लेकर लोक सभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की आजादी के बाद से सड़क न होने की वजह से बरसात के महीने में आवागमन ठप्प हो जाता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है। अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो वह अस्पताल नही पहुंच पाता है जिससे लोगो को भारी परेशानी होती है । चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तहसीलदार संतोष कुमार , नायब तहसीलदार यशपाल सिंह सुखारी पुरवा गांव पहुंचे ग्रामीणों को एक घंटे तक समझाया कहा कि सड़क बनवाई जाएगी। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद मतदान शुरू हुआ। इस बूथ में 6:30 घंटे मतदान प्रभावित रहा।

बांदा में नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने परिवार सहित किया मतदान

बांदा में नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने परिवार सहित मतदान किया। उनके साथ पति पवन वर्मा उनकी पुत्री ने भी मतदान किया।

बांदा विधायक

बांदा में नरैनी नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचंद्र सोनकर व उनकी पत्नी गुड्डो सोनकर ने मतदान किया

_लोकसभा इलेक्शन बांदा

बांदा के नरैनी विधानसभा के बूथ संख्या 66 में पियारिया देवी ने 96 वर्ष की उम्र में मतदान किया

बांदा इलेक्शन समाचार लोकसभा

फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति ने सपाइयों पर बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी/ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हमले का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत की। सपाइयों पर बूथ कैप्चरिंग कर भाजपाइयों को वोट न डालने का आरोप लगाया। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि लहुरी सराय के प्रधान और बीडीसी सदस्य के साथ बाहरी लोगों को बुलाकर हमला किया गया। चार दिन पूर्व उन्हें घटना किये जाने की जानकारी दी गई थी। जहानाबाद विधानसभा के लहुरी सराय के सराय होली बूथ नंबर 139 का मामला है।

बांदा में सपा नेता ने पत्नी संग किया वोट

बांदा में सपा के वरिष्ठ नेता ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने पत्नी रुचि त्रिपाठी के साथ अपना मतदान किया। उन्होंने का कि हमारा वोट परिवर्तन के लिए, महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, वोट संविधान बचाने के लिए है।

बांदा सपा नेता

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी ने अपने बूथ संख्या 237 दिखितवारा में पहुंचकर अपना मतदान कियाकिया

IMG-20240520-WA0007

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी पटेल ने जेपी शर्मा इंटर कालेज में अपने बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान किया

IMG-20240520-WA0008

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Phase 4 Election: कानपुर में 52.90 और अकबरपुर लोकसभा सीट में 57.28 प्रतिशत हुआ मतदान...नाम कटने से मतदाताओं में रही नाराजगी

ताजा समाचार

अयोध्या: जलभराव वाली सीएचसी रोड पर कांग्रेसियों ने रोपा धान, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
यूनेस्को ने जापान की साडो सोने की खदान को सांस्कृतिक विरासत स्थल का दर्जा दिया
Kanpur: उन्नाव बस हादसे में आरटीओ व एआरटीओ को नोटिस, डग्गामार बसों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर ही गिरी गाज
आगरा की नई कमिश्नरेट बिल्डिंग कई आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस, 18 महीने के अंदर पूरा कराने का लक्ष्य
बहराइच में VHP ने किया प्रदर्शन-देश में गोवंश हत्या निषेध कानून के गठन की उठाई मांग
मथुरा: राम-सीता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर कथाकार के खिलाफ ब्रजभूमि में उबाल