केजरीवाल की जमानत मिलने पर बोले अशोक गहलोत-'सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य'

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया है।

अशोक गहलोत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि केजरीवाल को जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ। 

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट का फैसला चुनाव में लेवल प्लेयिंग फील्ड देने वाला है। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चुनाव प्रचार की हवा विपक्ष के पक्ष में है- शशि थरूर

संबंधित समाचार