अगस्त में शुरू होगी अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की शूटिंग, सिनेमा घरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग लंदन में अगस्त में शुरू होगी। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 की चर्चा काफी समय से हो रही थी। हाउसफुल 5 को लेकर एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि निर्देशक तरुण मनसुखानी फिल्म हाउसफुल 5 के लिए लोकेशन की खोज में लंदन जा रहे हैं। तरुण इस महीने से फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरु कर देंगे।

https://www.instagram.com/p/C6S6tG6roZ8/

फिल्म से जुड़े ज्यादातर कलाकार कास्ट किए जा चुके हैं। फिल्म के अधिकांश हिस्से लंदन में शूट किए जाएंगे। तरुण अपनी फिल्म लंदन के ऐसे स्थानों पर शूट करना चाहते हैं, जो पहले हिंदी फिल्मों में न दिखाई गई हो। फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम जून तक चलेगा। उसके बाद अगस्त में पूरी फिल्म की टीम शूटिंग के लिए लंदन रवाना होगी।

लंदन जाने से पहले फिल्म की पूरी टीम मुंबई में ही फिल्म से जुड़ी रिहर्सल और बाकी तैयारियां भी करेंगी। साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म हाउसफुल 5,06 जून 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : Madhuri Dixit Birthday : माधुरी दीक्षित ने पढ़ाई अधूरी छोड़ चुना फिल्मी करियर...फिर दमदार अभिनय से जीता दर्शकों का दिल

 

संबंधित समाचार