पीलीभीत: खनन के खेल में लिप्त हुई खाकी, ऑडियो वायरल...सिपाही निलंबित, सीओ को पता ही नहीं
बरखेड़ा, अमृत विचार: अवैध खनन के खेल में एक सिपाही पर गाज गिर गई। चौकी पुलिस से खनन करने वालों की सांठगांठ कराने से जुड़ा उसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
वायरल हुई ऑडियो में सिपाही और खनन करने वाले व्यक्ति के बीच बातचीत होना बताया गया था। जिसमें प्रति ट्रॉली 500 से लेकर एक हजार रुपये तक के लेनदेन को लेकर वार्ता हो रही थी। मामला खासा चर्चा का विषय बना रहा। अधिकारियों तक पहुंचने के बाद मामले से संबंधित रिपोर्ट बरखेड़ा इंस्पेक्टर से तलब की गई। जिसके बाद सिपाही पर गाज गिर गई है।
इंस्पेक्टर बरखेड़ा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सिपाही रुपचंद को निलंबित कर दिया गया है। उधर, बीसलपुर सीओ विशाल चौधरी मामले से न सिर्फ अंजान बने बल्कि यह तक कह दिया कि सिपाही तो चौकी पर ड्यूटी भी कर रहा है। जिससे हास्यास्पद स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रूस में MBBS कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का दिखाया डर और ठग लिए 70 हजार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक और ठगा
