पीलीभीत: रूस में MBBS कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का दिखाया डर और ठग लिए 70 हजार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक और ठगा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/ बीसलपुर, अमृत विचार: साइबर ठगों ने दो और लोगों को ठग लिया। एक पिता को रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बेटे का वीजा खत्म होने के बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर 70 हजार ठग लिए। जबकि एक अन्य को क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर ठगा। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज की है। 

कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मोहल्ला ग्यासपुर निवासी तस्लीम खान ने बताया कि नौ अप्रैल को करीब पौने चार बजे उसके नंबर पर एक नये नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। कहा कि पीड़ित को एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड के आधार पर बनवा देगा। फिर उसने केवाईसी के लिए भी कहा।  

आरोप है कि पीड़ित का फोन कॉल करने वाले ने हैक कर लिया और उसने उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से दो बार पैसे निकाल कर 64,615 रुपये का चूना लगा दिया।  तस्लीम ने अपने साथ हुए फ्रॉड की प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज करा दी है । पुलिस ने कार्यवाही पूर्ण करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।  

उधर, दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वाहदिया निवासी अनिल कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा सचिन कुमार रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।  उनके पास 16 मई को फोन पर कॉल आई कि आपके लड़के का वीजा समाप्त हो गया है।  इस कारण उसे पुलिस ने पकड़ लिया है।  

लड़के को छुड़ाने के लिए 70 हजार रुपए आपको भेजने पड़ेंगे।  उक्त व्यक्ति ने उन्हें एक्सिस बैंक के अकाउंट नंबर भेज कर रुपए भेजने को कहा।इस पर तीन बार में 70 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ किसी व्यक्ति ने छल करके रुपए ले लिए हैं । पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मुख्य डकैत की जमानत, 2 पहले से फरार....चिंता में व्यापारी का परिवार, सुरक्षा दिलाने की मांग

संबंधित समाचार