Double Murder in Bijnor : बहन ने दो छोटी बहनों को उतारा मौत के घाट, मां के पास सो रही थी दोनों
बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोहावर जैत में दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। दो बहनों की हत्या कर दी गई। दोनों बहनें मां के पास सो रही थी। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से दो बहनों के शव मिले, जिनमें मृतका पवित्रा (5) व रितु उर्फ रिया (7) बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कई तथ्यों की जांच पड़ताल की।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 17, 2024
थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौहावर जैत में दो बच्चियों की दुखद मृत्यु के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/fKK9Ot2Xlv
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतकों की बड़ी बहन विद्या ने कमजोर पारिवारिक स्थिति के चलते दोनों बहनों का गला दबाकर हत्या की।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : सीएचसी परिसर में जलाईं लाखों रुपये की दवाएं
