Double Murder in Bijnor : बहन ने दो छोटी बहनों को उतारा मौत के घाट, मां के पास सो रही थी दोनों

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोहावर जैत में दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। दो बहनों की हत्या कर दी गई। दोनों बहनें मां के पास सो रही थी। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से दो बहनों के शव मिले, जिनमें मृतका पवित्रा (5) व रितु उर्फ रिया (7) बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कई तथ्यों की जांच पड़ताल की।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतकों की बड़ी बहन विद्या ने कमजोर पारिवारिक स्थिति के चलते दोनों बहनों का गला दबाकर हत्या की।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : सीएचसी परिसर में जलाईं लाखों रुपये की दवाएं

 

संबंधित समाचार