संभल : बदायूं सीट के प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर शर्त लगाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर दिए कार्रवाई के निर्देश, गुन्नौर और रजपुरा थाना पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, पुलिस की सख्ती को लेकर बना खलबली का माहौल
संभल, अमृत विचार। बदायूं लोकसभा सीट से सपा और भाजपा के प्रत्याशियों की हार-जीत पर शर्त लगाना लोगों को महंगा पड़ गया। एसपी ने बाकयदा ई स्टाम्प पर लिखित अनुबंध करके शर्त लगाने के मामले का संज्ञान लेकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर गुन्नौर और रजपुरा थाना पुलिस ने शर्त लगाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर नतीजे आने में अभी वक्त है लेकिन बदायूं लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर शर्तें लगने का सिलसिला जारी है। पहले गुन्नौर तहसील क्षेत्र में थाना रजपुरा अंतर्गत गांव पतेई नासिर निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र राजवीर और नीरेश कुमार पुत्र अमर सिंह के बीच शर्त लगी थी। दोनों ने ई स्टाम्प तैयार कराते हुए गवाहों के हस्ताक्षर भी कराए थे।
अनुबंध पत्र में कहा गया था कि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत होती है तो नीरेश कुमार विजेंद्र सिंह को 2.30 लाख रुपये देंगे। अगर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदित्यवीर विजयी होते हैं तो विजेंद्र सिंह द्वारा नीरेश कुमार को 2.30 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिसके बाद गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव पतेई कायस्थ निवासी संजय लम्बरदार और गांव डूडाबाग निवासी ओमप्रकाश ने शर्त लगाई। ई स्टाम्प पर लिखित अनुबंध में कहा कि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य की जीत हुई तो ओमप्रकाश द्वारा संजय लम्बरदार को डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि सपा उम्मीदवार आदित्य यादव विजयी होते हैं तो संजय लम्बरदार ओमप्रकाश को डेढ़ लाख रुपये देंगे।
सपा और भाजपा प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर लिखित अनुबंध के मामले सामने आने पर क्षेत्र में चर्चा का माहौल भी बन गया था। लिखित अनुबंध करके शर्तें लगाने को लेकर अखबारों में खबर प्रकाशित हुई तो एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने मामले का संज्ञान लिया। एसपी ने गुन्नौर और रजपुरा थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर गुन्नौर और रजपुरा थाना पुलिस ने सपा और भाजपा प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर शर्त लगाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की सख्ती को लेकर खलबली का माहौल बना है।
ये भी पढे़ं : World Hypertension Day 2024 : बरतें सावधानी, लोगों की सेहत के लिए खतरा बन रहा उच्च रक्तचाप
