जसपुर: नकली वीजा देकर 15 लाख रुपये की रकम हड़पी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने अपने मित्र से विदेश भेजने के नाम पर नकली वीजा देकर 15 लाख रुपये की रकम हड़प ली। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव पतरामपुर निवासी मनप्रीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पिता की यशपाल चौहान निवासी महेशनगर थाना पराओ अम्बाला कैंट से पुरानी मित्रता थी। यशपाल चौहान का पुत्र संदीप चौहान व उसकी पत्नी इशा राणा काफी वर्षों से अमेरिका में निवास करते हैं।

एक दिन यशपाल चौहान का फोन आया और कहने लगे कि उनका पुत्र संदीप कई लोगों को अम्बाला से कनाडा, आस्ट्रेलिया व अमेरिका भेज चुका है। साथ ही संदीप व उसकी पत्नी ईशा से बात करवाई कि इस समय कनाडा का वर्क परमिट ऑफर है और इसमे 15 लाख रुपये का खर्च आएगा।

उनकी बातों पर विश्वास कर विभिन्न माध्यमों से उनके खातों में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब वह टिकट बुक करवाने गया तो कैफे वाले ने बताया कि आपका वीजा फर्जी है, जिस पर वह स्वयं दिल्ली कनाडा एंबेसी के काउंटर पर गया। वहां बैठी महिला ने कहा कि मूल पासपोर्ट लेकर अन्दर आओ यह फर्जी वीजा तुम्हे कहां से मिला और उन्होंने उसको गिरफ्तारी करने की कोशिश की तो वह वहां से जान बचाकर भागा।

इसके बाद उसने यशपाल चौहान को फोन कर कहा कि आपके बेटे ने फर्जी वीजा कराकर हमारे साथ धोखाधड़ी की है। इस पर उन्होंने संदीप से कान्फ्रेंस पर बात करवाई और कहा कि हमने किसी एजेन्ट को फाइल दी थी, उसने हमारे साथ भी धोखा कर दिया है, तुम चिन्ता मत करो, मैं इन्हीं रुपयों में तुम्हें आस्ट्रेलिया भिजवा दूंगा, और एक माह में वीजा भी आ जाएगा।

रुपये फंसे होने के कारण मजबूरन मूल पासपोर्ट व वीजा लेने जब अम्बाला गया तो उक्त वीजा भी नकली व कूटरचित निकला। इस बाबत जब यशपाल व कृष्णानंद को फोन किया तो उक्त लोगों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मनप्रीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उक्त चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

संबंधित समाचार