भारत नेपाल सीमा पर डंप मिली 30 बोरी खाद, केस दर्ज
मिहीपुरवा/ बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और कृषि विभाग की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके बताए स्थान से 30 बोरी खाद बरामद की। खाद को सीज करते हुए तस्कर के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया गया है।
गर्मी के मौसम में भी नेपाल को खाद की तस्करी की जा रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय की अगुवाई में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसएसबी निरीक्षक सुरेंद्र पाल की अगुवाई में भारत नेपाल सीमा पर दबिश दी गई। मोतीपुर थाना क्षेत्र के लौकाही बार्डर पर जांच के दौरान गांव निवासी खाद तस्कर शहजाद पुत्र रुस्तम को गिरफ्तार किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तस्कर के बताए स्थान से 30 बोरी खाद डंप बरामद की गई। जिसमें एसएसपी आठ बोरी, दस बोरी डीएपी, 12 बोरी यूरिया बरामद हुई। जिसे सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पास मशीन से ही खाद बेची जाए। बिना खतौनी के खाद बिक्री पर कार्यवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज में वोटर्स के लिए ऑफर, उंगली पर मतदान की स्याही दिखाओ-डिस्काउंट पाओ
