लोगों की जान ले रही है भाजपा की वैक्सीन :अखिलेश यादव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर में बोले, युवाओं और किसानों को दिया धोखा, जमकर भरवाई हुंकारी 

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहा स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। कोरोना काल में इन्होंने जो वैक्सीन लगवाई, आज वह लोगों की जान ले रही है। लोगों को हार्ट अटैक पड़ रहे हैं। अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कह रही है कि हम वैक्सीन वापस लेंगे।
   
उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए कोई नौकरी नहीं है।कहा कि पेपर लीक नहीं हुए, बल्कि सरकार ने लीक कराए हैं। कहीं नौजवानों को नौकरी देनी न पड़ जाए, यह सरकार जानती है, अगर सरकारी नौकरी देंगे तो आरक्षण देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीडीए की सरकार आई तो नौजवानों को उनका हक देंगे। जब कभी नौकरी की परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। किसी किसान की आय बढ़ी हो तो बताइए। इन्होंने केवल महंगाई बढ़ाई और खाद की बोरी से 10 किलो उर्वरक की चोरी की। बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गए।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है। कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनता में जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने कहा कि 400 सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है।बीजेपी को सिर्फ 143 सीटें ही मिलेंगी। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने की अपील की। 

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित्त
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चार चरणों के वोट पड़े हैं। उसमें बीजेपी चारों खाने चित हो गई है। आपको देखना और समझना होगा। अब तो आंसुओं की नदी बहने लगी है। इस बार आंसुओं का पानी खतरे के ऊपर बह रहा है।जनसभा को मुख्य रूप से पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, छोटेलाल यादव, बख्तियार अहमद, कमलासन पाण्डेय, यदुनाथ यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

अखिलेश के आते ही मीडिया गैलरी में मची भगदड़, कुर्सियां टूटी, कपड़े फटे
मिल्कीपुर के पांच नंबर चौराहे के मैदान में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सपा/गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में जनसभा थी। जैसे ही अखिलेश यादव अपने हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच की ओर मुखातिब हुए समाजवादियों की बेकाबू भीड़ मंच की ओर दौड़ पड़ी और देखते ही देखते चारों तरफ अफरातफरी मच गई। मीडिया गैलरी की सारी कुर्सियों पर सपाई कब्जा करने लगे। यही नहीं सपाइयों ने मीडिया गैलरी में जमकर तोड़फोड़ की। यहां तक कि पत्रकारों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। भगदड़ में कई पत्रकारों के कपड़े फट गए। कुछ पत्रकारों को मामूली चोटें भी आईं हैं। बताते चलें कि दो दिन पहले रुदौली विधानसभा के मवई में भी रही हाल हुआ था। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है स्थानीय नेताओं से पता करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -अयोध्या में अखिलेश यादव का बड़ा दावा, 143 सीट पर सिमट जाएगी BJP, बोले-सरकार बनी तो खत्म करेंगे अग्निवीर योजना

संबंधित समाचार