अशरफ के साले जैद समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
प्रयागराज, अमृत विचार। अशरफ के साले जैद मास्टर सहित चार लोगों पर पुलिस ने हत्या, मारपीट समेत धमकी, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस घटना को अंजाम देने वालो की तलाश कर रही है।
बता दें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली के निवासी रुहुल अमीन के बेटे इश्तियाक अहमद ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि हटवा में उनकी लाखों की पुश्तैनी जमीन पर पिछले 10 सालों से उस जमीन पर प्रधान शिबली, अशरफ के साले जैद मास्टर सहित अन्य ने जबरियन कब्जा कर रखा हैै।
इश्तियाक ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह जब वह ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो पर सभी ने पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं तमंचे से फायर भी किया। तहरीर के आधार पर शनिवार को पुलिस ने हटवा के रहने वाले अशरफ के साले जैद मास्टर, झुर्री, सैफी, शिबली प्रधान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि सभी दबंग किस्म के है। इनका काम दूसरों की जमीन पर कब्जा करना और उसके बदले में रंगदारी मांगना है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें -लोकतंत्र में राजा रानी के पेट से नहीं..ईवीएम से पैदा होते हैं :अनुप्रिया पटेल
