बदायूं: पानी भरे गड्ढे में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनवाने के लिए खोदा गया था गड्ढा, जिसमें भरा था पानी

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव पिंडौल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। 

गांव निवासी आरिफ खान किसान हैं। जो सुबह होते ही खेत पर चले जाते हैं। शुक्रवार सुबह भी अपने खेत पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी शहनाज और छह साल का बेटा आरिस थे। आरिस खेलते समय घर के पास पानी की टंकी के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे के पास पहुंच गया। इसी दौरान आरिस का पैर फिसल गया। वह गड्ढे में भरे पानी में जा गिरा। काफी देर तक वह घर पर नहीं दिखा तो शहनाज ने उसकी तलाश शुरू की। 

तकरीबन दो घंटों के बाद ग्रामीण गड्ढे के पास पहुंचे। आरिस के सिर के बाल पानी में दिखे। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। उसे बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव वापस गांव ले गए। देर शाम दफन कर दिया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: साधना शर्मा हत्याकांड...गैंगस्टर की आरोपी शिक्षिका की जमानत अर्जी खारिज 

संबंधित समाचार