हल्द्वानी: पीजी संचालिक और किराएदार में विवाद, कोतवाली में हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पीजी की व्यवस्था पसंद नहीं आने पर महिला किराएदार और पीजी संचालिका के बीच विवाद हो गया। उसने किराएदार को कमरे से निकाला तो वह किराया वापस मांगने लगी। पैसे वापस नहीं मिले तो किराएदार ने पीजी के गूगल पेज पर नाराजगी भरे कमेंट कर दिए। बात कोतवाली तक पहुंच गई और दोनों में तीखी बहस हुई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। 

 पुलिस के मुताबिक मूलरूप से रामनगर की रहने वाली एक युवती दो माह पहले क्षेत्र में ही संचालित पीजी में रहने गई थी। उसने पीजी का एडवांस किराया दिया था, लेकिन जब पीजी की व्यवस्थाएं युवती को पसंद नहीं आई तो विवाद का कारण बन गई। एक हफ्ते में ही उसने कमरा खाली कर दिया और किराया वापस मांगा।

हालांकि संचालिक इसके लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद युवती ने गूगल पेज पर कमेंट किया और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। संचालिका का कहना था कि कमेंट से उसकी गूगल रेटिंग गिर रही है और व्यापार पर असर पड़ रहा है। वहीं युवती का कहना था कि वह एक हफ्ते का किराया काट कर बाकी पैसा वापस करे। बात नहीं बनी तो नौबत मुकदमेबाजी तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ।

संबंधित समाचार