अमित शाह का आरोप, कांग्रेस और राजद नेता अपने ‘घुसपैठिए’ वोट बैंक के डर से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल

अमित शाह का आरोप, कांग्रेस और राजद नेता अपने ‘घुसपैठिए’ वोट बैंक के डर से प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल

बेतिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अपने ‘घुसपैठिए’ वोट बैंक के डर से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए थे। बिहार के बेतिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, कांग्रेस और राजद शुरू से ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ थे। 

समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण दिया गया, लेकिन वे अपने ‘घुसपैठिए’ वोट बैंक के डर से समारोह में नहीं आए।’’ शाह ने कांग्रेस और राजद नेताओं पर आरोप लगाया कि वे डरे हुए थे कि समारोह में शामिल होने से उनका ‘वोट बैंक’ नाराज हो जाएगा। 

उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु शक्ति के बारे में बयान देने पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष की आलोचना की और कहा, ‘‘कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और उनके सहयोगी दल के नेता फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसीलिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की बात मत करो। हम भाजपा के कार्यकर्ता परमाणु बम से नहीं डरते। मोदी की गारंटी है कि पीओके भारत का है, हमेशा रहेगा और हम इसको लेकर रहेंगे।’’ 

शाह ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद पर मंडल आयोग की सिफारिशों का विरोध करने वाली कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह विरोध केवल लालू के बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का भरोसा जताया। 

शाह ने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में राजग 400 से ज्यादा सीट जीतेगा। चार चरणों के मतदान के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राजग पहले ही 270 से अधिक लोकसभा सीट जीत चुका है। राजद चार सीट भी नहीं जीतेगी और कांग्रेस 40 भी नहीं।’’ 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने कभी गरीबों के विकास के लिए काम नहीं किया और वे कभी भी बिहार की उन्नति के बारे में नहीं सोचते हैं। पश्चिम चंपारण, वाल्मिकी नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में 25 मई को मतदान होगा।

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने की रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ बयान के लिए ममता की निंदा