Bareilly News: गर्मी में डायरिया का कहर, एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती

जिला अस्पताल के बच्चा बच्चा वार्ड में कम पड़ गए बेड

Bareilly News: गर्मी में डायरिया का कहर, एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती

जिला अस्पताल स्थित बच्चा वार्ड में भर्ती गंभीर डायरिया से ग्रसित बच्चा 

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में डायरिया बच्चों पर कहर बनकर टूट रहा है। डायरिया से ग्रसित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में एक एक बेड पर दो दो बच्चे भर्ती हैं।

रविवार को 26 बेड के बच्चा वार्ड में दोपहर 2 बजे 40 बच्चे भर्ती मिले। इनमें 31 डायरिया तो अन्य बच्चे बुखार से ग्रसित थे। स्टाफ एक एक बेड पर दो दो बच्चों का इलाज करता नजर आया। हालांकि, हार्ट वार्ड में बच्चों को भर्ती करने के लिए 10 बेड का अतिरिक्त वार्ड बनाया गया है। यहां भी बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है।

दो भागों में बांटा वार्ड
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि अन्य बच्चों को संक्रमण से बचाव हो, इसके लिए बच्चा वार्ड को दो भागों में बांटा गया है, एक भाग में बुखार व अन्य बीमारी व दूसरे भाग में डायरिया से ग्रसित बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। जिससे स्टाफ और मरीज दोनों को सहूलियत मिल सके।

ये भी पढे़ं- बरेली: बिजनौर की निशा ने राजेश से रचाई शादी, इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन अपनाया, जमकर किया डांस