बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती लगभग शुरू हो चुकी है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। बरेली में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित परसा खेड़ा स्थित वेयरहाउस में रखवा दिया था। मशीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बल को लगाया गया है।

सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने परसा खेड़ा स्थित वेयरहाउस पहुंचे। जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली और कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मशीनों के कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बस अचानक फ्लाईओवर से नीचे गिरी, एक यात्री की मौत...40 लोग घायल

संबंधित समाचार