बरेली: किसान पंचायत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक किसान पंचायत ब्लाक परिसर फरीदपुर में हुई किसान पंचायत में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी फरीदपुर को सौंपा गया, जिसमें कस्बा फरीदपुर स्थित पीतांबरपुर रेलवे फाटक बुखारा रोड पर बनने जा रहे ओवर ब्रिज को बुखारा रोड के साथ साथ पढ़ेरा रोड पर भी बनाने की मांग रखी गई।

बुखारा रोड पर ओवर ब्रिज बनने से जाम की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इस रेलवे फाटक पर पढेरा रोड भी आता है। इस ओवर ब्रिज को वाई शेप में बनाने से ही जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। साथ ही लाइन पार ताज पंप के सामने नई बस्ती में घरों से गुजर रही 11 हजार बोल्टेज की जर्जर बिजली लाइन से आए दिन खतरा बना रहता है। इसे तत्काल हटाए जाने की मांग रखी गई।

इसके अलावा ग्राम खल्लपुर के पास रामगंगा नदी पर बने हुए पुल पर मिट्टी का कटान होने के कारण आवागमन बाधित है। इसे तत्काल ठीक कराए जाने की मांग भी उठाई गई। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव, जिला महासचिव हरिशरण, जिला सचिव रमनपाल ,गुड्डू , तहसील अध्यक्ष वीरपाल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष नरवीर सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष मनबेश, पबनेश यादव, हरजीत सिंह, बीपी सिंह, पंकज, सुभाष यादव, पंडित चंद्रपाल शंकर लाल, बिनोद कुमार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिलाधिकारी ने परखी वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों को दिए ये निर्देश

संबंधित समाचार