बरेली: जनाजे में शामिल होने जा रहे भाईयों की बाइक टैंकर से टकराई, एक की मौत...एक घायल

बरेली: जनाजे में शामिल होने जा रहे भाईयों की बाइक टैंकर से टकराई, एक की मौत...एक घायल

बरेली, अमृत विचार। जनाजे में शामिल होने जा रहे सगें भाइयों के सामने बुग्गी आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक टैंकर से जा टकराई। जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना देवरनिया के गांव गरगैया निवासी अली हसन का 27 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाहिद अपने भाई ताहिर के साथ आज सुबह किला के बाकरगंज में अपने रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डाकखाने के पास पहुंची सामने खड़ी बुग्गी को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक टैंकर से जा टकराई। जिसमें शाहिद की मौके पर मौत हो गई, जबकि ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शाहिद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल ताहिर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक पर लावारिश कुत्तों को पकड़कर खून निकालने का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस