पुलिस और अंतर्जनपदीय चोरों से हुई मुठभेड़: दो चोरों के लगी गोली,एक एसआई व दो कांस्टेबल जख्मी
अपराध को कम करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसे में अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस और चोरों के बीच जम कर मुठभेड़ हुई। इसमें दो चोरों सहित, एसआई और दो कांस्टेबल जख्मी हो गए। वहीं टड़ियावां पुलिस के अलावा एसएचओ,सर्विलांस/स्वाट टीम ने संभाला मोर्चा।
हरदोई, अमृत विचारः बढ़ती चोरियों को कंट्रोल करने के लिए अभियान चला रही पुलिस का अंतर्जनपदीय चोरों से बबूल के जंगल में सामना होने से चोरों ने पुलिस के ऊपर गोली चला दी,बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस तरह हुई मुठभेड़ गोली लगने से दो चोर,एक एसआई व दो कांस्टेबिल ज़ख्मी हो गए। साथ ही चोरों के पास से बरामद हुए पिकअप में चार भैंस,चार पड़िया और एक पड़वे के अलावा दो तमंचे,तीन कारतूस व दो खोखे बरामद हुए है।
अस्पताल में चल रहा इलाज
चोरी की बढ़ती वारदात पर कंट्रोल करने के लिए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर पूरे ज़िले में अभियान की शुरुआत की गई। रविवार की रात टड़ियावां पुलिस को पता चला कि उसी थाने के गुरुदयाल पुरवा मजरा जपरा के बबूल वाले जंगल में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए है। उनके पास एक पिकअप है, जिसमें कुछ मवेशी बंधे हुए है। इतना पता होते ही एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह एक्शन में आ गए। अपनी टीम के साथ गुरुदयाल पुरवा के जंगल की तरफ रुख कर दिया। उधर एसपी के निर्देश पर एसओजी,सर्विलांस/स्वाट टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया। उसी बीच जंगल में छिपे लोगों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। ऐसे में पुलिस को भी बचाव में फायरिंग करना पड़ा। जिससे रतिपाल पुत्र ऋषि पाल निवासी ठुकरी थाना मदनापुर शाहजहांपुर बाएं पैर और सद्दाम पुत्र बाबू अली निवासी गुलाब पुरवा थाना मझिला दाहिने पैर में गोली लगने से जख्मी हो कर गिर पड़ा। उन्हें और तीसरे ताहिर पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला खुरमुली कस्बा पिहानी को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में एसआई नंद कुमार तिवारी व कांस्टेबिल अतुल व ओम प्रकाश भी जख्मी हो गए। इस बीच कपड़े गए पिकअप में चार भैंस,चार पड़िया, एक पड़वा के अलावा दो तमंचे,तीन कारतूस और दो खोखे भी बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक कपड़े गए रतिपाल, सद्दाम व ताहिर अंतर्जनपदीय चोर है। उनके कुछ साथी मौके का फायदा उठा कर भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है।

क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
मुठभेड़ में दबोचे गए रतिपाल व ताहिर के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज है,जबकि सद्दाम का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। रतिपाल के खिलाफ शाहजहांपुर के मदनापुर थाने में जानलेवा हमला,चोरी,आर्म्स एक्ट के अलावा गैंगेस्टर एक्ट का भी केस दर्ज है। जबकि ताहिर के खिलाफ पिहानी कोतवाली में पशु क्रूरता एक्ट का केस दर्ज है।
यह भी पढ़ेः पिता की इच्छा पर आईसीयू में हुई फिल्मी शादी, डॉक्टर और स्टाफ बने गवाह
