बागेश्वर की मिठाई में मिले पत्थर और बीड़ी के टुकड़े

बागेश्वर की मिठाई में मिले पत्थर और बीड़ी के टुकड़े

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर की मिठाई का नाम सुनकर देहरादून के एक युवक से बागेश्वर की मिठाई मंगवाई। जब युवक ने चाव से मिठाई खाने के लिए खोली तो मिठाई में बीड़ी तथा पत्थर के टुकडे मिले। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है।

बागेश्वर की मिठाई का एक वीडियो शनिवार को वायरल होता रहा। जिसमें विनोद पांडे ने एक वीडियो वायरल किया जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने बागेश्वर से एक मिठाई की दुकान से बाल मिठाई ली। विनोद के अन्य मित्रों द्वारा कहा गया है कि उसने विनोद से बागेश्वर की बाल मिठाई मंगवाई जो कि देहरादून पहुंची तो वह अपने परिजनों के साथ मिठाई खोलने लगे तो उसमें बीड़ी व पत्थर के टुकड़े मिले।

कहा गया है कि इसके बाद उन्होंने पैकिंग पर दिए गए नंबर पर जब मिष्ठान विक्रेता से बात की तो मिष्ठान विक्रेता ने अभद्रता के साथ बात की। इधर इस मामले के सोशल मीडिया में आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एक मिष्ठान विक्रेता ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बागेश्वर में मिष्ठान की बिक्री पर कमी आई है।

 सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। इसके बाद कई दुकानों से सेंपलिंग की कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- ललित मोहन पांडे, खाद्य अभिहीत अधिकारी 

ताजा समाचार

कानपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में केबिल बिछाने को बनेंगी डक्ट: नए वित्तीय वर्ष में शुरू होगा पनकी और चकेरी में विकास कार्य
सालभर नहीं कराए प्रेक्टिकल, अब किया जा रहा कोर्स पूरा, ऐसे कैसे होंगे यूपी बोर्ड के एग्जाम...
बहराइच: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो संभल घटना की जांच, आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 
सीएम ने बताया दिव्यांगजनों की प्रतिभा का स्वर्णिम इतिहास, विश्व दिव्यांग दिवस पर दिया राज्य स्तरीय पुरस्कार
Sambhal Violence : पुलिस को चकमा देकर संभल पहुंचे कांग्रेस नेता, मृतकों के परिजनों से मिले...फोन पर प्रियंका गांधी से भी बात कराई
शाहजहांपुर: आयुष हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी की मांग, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर रखा शव