बागेश्वर की मिठाई में मिले पत्थर और बीड़ी के टुकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर की मिठाई का नाम सुनकर देहरादून के एक युवक से बागेश्वर की मिठाई मंगवाई। जब युवक ने चाव से मिठाई खाने के लिए खोली तो मिठाई में बीड़ी तथा पत्थर के टुकडे मिले। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है।

बागेश्वर की मिठाई का एक वीडियो शनिवार को वायरल होता रहा। जिसमें विनोद पांडे ने एक वीडियो वायरल किया जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने बागेश्वर से एक मिठाई की दुकान से बाल मिठाई ली। विनोद के अन्य मित्रों द्वारा कहा गया है कि उसने विनोद से बागेश्वर की बाल मिठाई मंगवाई जो कि देहरादून पहुंची तो वह अपने परिजनों के साथ मिठाई खोलने लगे तो उसमें बीड़ी व पत्थर के टुकड़े मिले।

कहा गया है कि इसके बाद उन्होंने पैकिंग पर दिए गए नंबर पर जब मिष्ठान विक्रेता से बात की तो मिष्ठान विक्रेता ने अभद्रता के साथ बात की। इधर इस मामले के सोशल मीडिया में आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एक मिष्ठान विक्रेता ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बागेश्वर में मिष्ठान की बिक्री पर कमी आई है।

 सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। इसके बाद कई दुकानों से सेंपलिंग की कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- ललित मोहन पांडे, खाद्य अभिहीत अधिकारी