सुलतानपुर: तेज धूप से मुक्ति को महिलाओं ने सूर्य देव को दिया अर्घ्य, राहत के लिए की कामना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

धनपतगंज/ सुलतानपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के चकिया गांव स्थिति बड़े हनुमान मंदिर पर श्री रामचरित मानस अखंड पाठ के साथ महिलाओं ने सामूहिक सूर्य को जल अर्पित कर तपती धूप से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिये विश्व शांति की प्रार्थना की।

ज्येष्ठ मास में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को गांव के बड़े हनुमान मंदिर पर मानस पाठ के साथ भोज भंडारे का आयोजन हुआ। गांव की सीमा ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा सामूहिक प्रयास से गांव को दैहिक दैविक ताप से  सुरक्षा के लिये किया जाता है। सूर्यदेव की प्रसन्नता के लिये हवन पूजन के बाद सूर्य का जलाभिषेक किया जाता है। कार्यक्रम मे कमला देवी, शिवकुमारी, श्रद्धा, केसरीदेवी, चक्रावती, पूर्णिमा कंचन तिवारी, विंध्यवासिनी आदि काफी संख्या मे महिलाएं  और अमरदीप तिवारी, उदय तिवारी, दीपू पंडित, कल्लू तिवारी, बल्लू तिवारी, राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, कुंदन तिवारी बद्दन ,अंकुर, अंकित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -रायबरेली में श्रमिक ने साथी पर फावड़े से किया हमला, मौत

संबंधित समाचार