हल्द्वानी: लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता 50 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

हल्द्वानी: लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता 50 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले ठेकेदार ने कार्यालय में पहुंचकर शिकायत कि थी कि लघु सिचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल पुत्र श्री हरक सिंह निवासी लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरो वाला देहरादून हाल निवासी मुकुल विहार सिजवाली काम्पलैक्स बी-5 प्रथम तल तल्ली बमौरी, लालडांठ बाईपास रोड हल्द्वानी उनसे घूस मांग रहा है। बताया कि बीते वर्ष ग्राम सेलिया में लघु सिचाई विभाग की गुल निर्माण का ठेका लिया गया था। लगभग 10 लाख रुपये का कार्य शिकायतकर्ता ने किया। इसका भुगतान हो गया है। इसी भुगतान के एवज में लघु सिंचाई विभाग के ईई कृष्ण सिंह कन्याल इनाम के रूप में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

जांच करने में शिकायत सही पाई गई। सीओ मनराल ने बताया कि निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। कहा कि ईई को 50 हजार रुपये लेते हुए सिक्स सीजन रिजॉट, नया गांव कालाढूंगी के परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उधर निदेशक सतर्कता डा. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

ताजा समाचार

पीलीभीत: जनसेवा केंद्रों के संचालन में लापरवाही बरतने पर चार एडीओ पर गिरी गाज...मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर: कांस्टेबल को चौकी में बीयर पिलाना महंगा पड़ा, हुआ निलंबित  
पीलीभीत: साहब! मंदिर की दुकानों पर कर लिया कब्जा, अब दे रहे धमकी...घबराए महंत ने पुलिस से की शिकायत
Farrukhabad News: तीसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत...शमसाबाद में लोगों ने चांदी का मुकुट पहना कर किया स्वागत
Farrukhabad News: पांचाल घाट पर युवक का फिसला पैर, डूबने से मौत...आगरा से गंगा स्नान करने आया था
सीतापुर: अभियुक्तो की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों पैदल ही सीएम से मिलने निकले