Banda: बालू भरे डंफर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, कई हुए घायल

Banda: बालू भरे डंफर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, कई हुए घायल

बांदा, अमृत विचार। बालू के डंफर क्षेत्र में काल बनकर दौड़ रहे हैं। बालू भरे डंफर ने सामने से आ रही तीन पहिया सवारी वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक ही परिवार के ग्यारह लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई। सीओ नरैनी ने कहा कि डंफर को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पुंगरी  गांव निवासी राजकुमार मिश्रा (70) पुत्र रामगुलाम अपने पूरे परिवार के साथ कामतानाथ परिक्रमा लगाकर बुधवार की मध्य रात्रि आटो में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जमवारा गांव के निकट सामने से आ रहे बालू भरे ओवर लोड डंफर ने सीधी टक्कर मार दिया। 

आटो में सवार दर्जन भर से अधिक लोग लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए । डंफर तथा आटो वाहन दोनो पलट गए बालू सड़क पर फ़ैल गई। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस की मदद से घायल राजकुमार मिश्रा (70), राजेश मिश्रा (45) पुत्र राजकुमार , मनोज मिश्रा (45) पुत्र राजकुमार, स्वाती मिश्रा (12) पुत्री दीनदयाल, अनीता (40) पत्नी मनोज, राखी (16) पुत्री मनोज, अमन मिश्रा (07) पुत्र राजेश, राजकुमारी (55) पत्नी राजकुमार, देव मिश्रा (17) पुत्र सोम,सीमा (28) पत्नी दीनदयाल, पलक (07) पुत्री  राजेश, रिया (06) पुत्री जयपाल, कल्पना (40) पत्नी सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद डा विपिन शर्मा ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान गंभीर हालत होने पर अनीता, राखी, देव मिश्रा, कल्पना, सीमा को कानपुर रेफर कर दिया गया। 

जहां सीमा की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारिवारिक भतीजे अवनीश ने बताया सीमा की कानपुर में मौत हो गई है। अचानक हुई घटना पर परिवार में कोहराम मच गया।
 
लोकसभा चुनाव में बालू के डंफरों का मचा था हल्ला 

मृतक के परिजन पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नरैनी दिनेश मिश्र ने कहा कि यह डंफर चित्रकूट निवासी सुनील पटेल का है। रात्रि हो या दिन बराबर डिग्गीओ और ट्रक लगातार सड़को पर फर्राटा भरते है। ओवरलोड डम्फर ज्यादातर सत्तासीन और जिला प्रशासन की जानकारी के बाद भी सड़को में फर्राटे भरते रहते है और प्रशासन  मूकदर्शक बन कर बैठा है। इनसे जवाब लेने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: मक्के के खेत में मिला मगरमच्छ, किसानों में दहशत, वन विभाग के कर्मियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा