हल्द्वानी: पर्यटकों की XUV गाड़ी 100मी.गहरी खाई में गिरी, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट के समीप हल्द्वानी की ओर आ रही पर्यटकों से भरी कार महिंद्रा एक्सयूवी (UP 42AU 4444) दो गांव से पहले अनियंत्रित होकर करीब 100मी. गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार में सवार बच्चों, महिलाओं सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग अयोध्या के निवासी हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी लाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कार में कुल 12 लोग सवार थे। जिनमें पांच बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना डेढ़ बजे के तकरीबन की है, उक्त कार में सवार लोग नैनीताल से घूमकर वापस हल्द्वानी की ओर वापस आ रहे थे।

घायलों में दो की हालत गंभीर
इस हादसे में सुल्तानपुर अयोध्या निवासी राजेन्द्र जायसवाल, निधि जायसवाल, विशाल जायसवाल, कमला जायसवाल,
गीता जायसवाल, रीता, आयुष, गुलाब, साधना, संस्कार, आराध्या और स्मृति घायल हो गए जबकि विशाल जायसवाल पुत्र लाल सिंह जायसवाल की मौत हो गई है

ज़्योलीकोट के चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते घटना घटने की संभावना है। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। 

संबंधित समाचार