अयोध्या : भीषण गर्मी से परेशान रहे मतदानकर्मी, बच्चों के साथ मतदान कराने निकली महिलाएं

अयोध्या : भीषण गर्मी से परेशान रहे मतदानकर्मी, बच्चों के साथ मतदान कराने निकली महिलाएं

अमृत विचार, अयोध्या । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान मतदानकर्मी भीषण गर्मी से परेशान रहे। चिलचिलाती धूप और उमस मुश्किल के चलते पसीना पोछ रहे थे। बार-बार पानी पीना पड़ रहा था।

जीआईसी में लगभग दो हजार मतदान कार्मिकों सहित अन्य लोगों का जमावड़ा था। प्रशासन की ओर से छाया के लिए पांडाल और पेयजल के लिए टैंकर के पानी की व्यवस्था की गई थी। बैठने की भी व्यवस्था थी, लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण राहत नहीं थी।

हवा रुक जाने से कार्मिक पसीने से तर-ब-तर हो गए। धूप में निकलना मुश्किल हो रहा था। पांडाल की छाया परेशानी से राहत देने में पयार्प्त नहीं थी। महिला मतदान कार्मिक बच्चों के साथ पसीना पोंछ रही थीं। बच्चे परेशान थे। हाथ में ईवीएम और झोला। सिर पर छाया का प्रयास। सामान मिलाने के बाद वाहनों से कार्मिक बूथों की ओर रवाना हो गई