भारत सेवाश्रम संघ पर ममता बनर्जी के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा-विपक्ष की पूरी राजनीति हिन्दू विरोध पर...    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। भारत सेवाश्रम संघ पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घिरती नजर आ रही हैं। जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री ने उनके बयान की आलोचना की है तो वहीँ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को इसको लेकर विपक्ष पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन की पूरी राजनीति हिंदू विरोध पर आधारित है। सनातन धर्म का विरोध करना, भारत के मूल्यों और आदर्शों का विरोध करना। 

सीएम योगी ने कहा कि स्वाभाविक रूप से इनकी नींव के अनुरूप ही इस प्रकार के बयान टीएमसी जैसे दल दे रहे हैं। ये इनकी हार की बौखलाहट को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कभी कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, करोड़ों भारतीय उनसे जुड़े हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस गठबंधन और टीएमसी जैसे दलों को ये लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे। 

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत सेवा आश्रम पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि संगठनों के संत भी अब बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने कार्तिक महाराज का नाम लेते हुए कहा कि वे टीएमसी- तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं।  

ये भी पढ़ें -Live Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठवें चरण का मतदान जारी, जानिए सुबह 11 बजे तक कितना पड़ा वोट

संबंधित समाचार